कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में जमकर तबाही मचाई। हर एक सेक्टर में इसका प्रभाव देखने को मिला। खेल भी इससे अछूता नहीं रहा। कई टूर्नामेंट को कोविड-19 के चलते रद्द करना पड़ा या फिर आगे टाल दिया गया। इतने कड़े प्रबंध के बाद भी खिलाड़ी संक्रमित हो गए। अब एक बार फिर से आईपीएल पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन पर कोरोना का खतरा बढ़ने लगा है। हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के फिजियो प्रैट्रिक फरहार्ट कोरोना संक्रमित पाए गए थे। अब एक और बड़ी खबर आ रही है कि उनके बाद एक खिलाड़ी की भी एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
जिस खिलाड़ी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है फिलहाल उसका नाम उजागर नहीं किया गया है। खबर यह भी है कि, दिल्ली ने सोमवार को पुणे जाने के अपने कार्यक्रम को कैंसिल कर दिया है। मीडिया में आई रिपोर्ट की माने तो, आईपीएल 2022 में अपने अगले मैच के लिए पुणे रवाना होने के कार्यक्रम को सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स ने रद्द कर दिया है। वहीं आज और कल के दिन खिलाड़ियों को अपने-अपने कमरों में ही क्वारंटीन रहना होगा। साथ ही सोमवार और मंगलवार को डोर टू डोर कोविड-19 टेस्ट भी खिलाड़ियों का और सभी स्टाफ मेंबर्स का किया जाएगा।
कार्यक्रम के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स को बुधवार 20 अप्रैल को पुणे में पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना छठा मुकाबला खेलना है। लेकिन, अगर सोमवार और मंगलवार तक टीम मुंबई में ही रहती है और पुणे नहीं रवाना हो पाती है तो इस मामले में मैच पर भी खतरा बन सकता है। ऐसे में BCCI के फैसला या प्रतिक्रिया का इंतजार है।
बता दें कि, आरसीबी के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के पांचवे मैच से पहले टीम के फिजियो पैट्रिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद उन्हें आइसोलेट कर दिया गया था। उनके पॉजिटिव होने का असर मैच पर नहीं था और मैच नियोजित तरह से ही खेला गया। लेकिन, अब एक खिलाड़ी के संक्रमित होने के चलते मैच फंस सकता है और 2021 की तरह फिर से आईपीएल को आगे बढ़ाना पड़ सकता है।