Hindi News

indianarrative

IPL 2021 पर फिर मंडराने लगा Corona का खतरा- SRH का यह धुरंधर खिलाड़ी निकला कोविड-19 पॉजिटिव

फिर मंडराया IPL पर कोरोना का खतरा

आईपीएल का पहला चरण कोरोना संग्रमण के चलते रद्द करना पड़ा था और अब जब आईपीएल का दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है तो एक बार फिर से कोरोना का खतरा बढ़ने लगा है। आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच मैच मुकाबला है लेकिन इससे पहले ही सनराइजर्ज हैदराबाद के एक धुरंधर खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जिसके बाद पूरी टीम में खलबली मच गई है।

दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज टी नटराजन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। लेकिन इससे मैच पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। BCCI ने कहा है कि, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का 22 सितंबर को होने वाला मैच पहले से तय कार्यक्रम के हिसाब से होगा। आईपीएल 2021 में यह दूसरी बार है जब कोरोना का मामला सामने आया है। अप्रैल-मई में जब यह टूर्नामेंट भारत में हुआ था तब भी कोरोना के मामले इस टूर्नामेंट में सामने आए थे। इसके चलते 29 मैचों के बाद ही आईपीएल को रोकना पड़ा था।

पहले चरण के दौरान दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइटराइडर्स, चेन्नई सुपरकिंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद में कोरोना के मामले मिले थे। इसे देखते हुए आईपीएल 2021 के बाद बचे 31 मुकाबलों को यूएई में कराने का फैसला किया गया था। आईपीएल का आयोजन बायो बबल में कराया जा रहा है और खिलाड़ियों को कड़े सुरक्षा दायरे में रना होता है लेकिन इसके बाद भी कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं।

IPL की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि नटराजन RT-PCR टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद को बाकी खिलाड़ियों से अलग कर लिया है। उनमें किसी तरह का कोई लक्षण भी नहीं है, मेडिकल टीम ने छह लोगों की पहचान की है जो नटराजन के करीबी संपर्क में आए थे। इनमें विजय शंकर, टीम मैनेजर विजय कुमार, फिजियो श्याम सुंदर जे, डॉक्टर अंजना वन्नन, लॉजिस्टिक्स मैनेजर तुषार खेड़कर और नेट बॉलर पेरियासामी गणेशन शामिल हैं।