भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली पिछले काफी समय से फॉर्म में नहीं चल रहे हैं। ऐसा लगता है कि उनपर किसी की बूरी नजर लग गई है। पिछले कई मैचों में विराट का जलवा देखने को नहीं मिला जिसके चलते उनके हाथ से कप्तानी भी चली गई। इसके साथ ही लोगों को लगा था कि आईपीएल में विराट कोहली के बल्ले से धुंआधार रन निकलेगा लेकिन, यहां भी उनके फैंस को निराश होना पड़ा रहा है। ऐसे में विराट के दोस्त और पूर्व साथी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने उन्हें फॉर्म में वारसी का तरीका बताया है।
आगे बढ़ने से पहले बता दें कि, विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 मैचों से एक भी शतक नहीं लगा पाए साथ ही आईपीएल के मौजूदा सीजन में भी रन बनाने में नाकाम रहे हैं। इस सीजन में 10 मैचों में तो उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है। जबकि इस दौरान वह दो बार गोल्डन डक का शिकार हुए हैं। इस सीजन में कोहली ने 10 पारियों में 20.67 की औसत से 186 रन बनाए हैं। कोहली की फॉर्म को लेकर उनके दोस्त और आरसीबी के पूर्व साथी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने उन्हें महत्वपूर्ण सुझाव दिया है। उन्होंने कहा है कि एक बल्लेबाज के लिए खराब फॉर्म से वापसी करना हमेशा मुश्किल होता है।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर ने समाचार एजेंसी एएफपी से बातचीत में कहा, एक बल्लेबाज के रूप में आप खराब फॉर्म से केवल एक या दो पारियां दूर होते हैं। अगर ये आपके पास आता रहता है तो इससे पीछे हटना मुश्किल होता है। इसके आगे उन्होंने बताया कि, वह कोहली से संपर्क में नहीं हैं, लेकिन उन्होंने यह भी दावा किया कि फॉर्म में संघर्ष मुख्य रूप से मानसिकता की लड़ाई है। मैं प्रतिशत के आधार पर नहीं बता सकता, लेकिन ये दिमाग और दिमाग की ताकत की मुख्य लड़ाई है।
डिविलियर्स ने कहा कि, आप रातों-रात खराब खिलाड़ी नहीं बन जाते। विराट इसे जानते होंगे और मैं इसे जानता हूं। मुझे लगता है कि ये आप किस तरह से सोचते हैं, उसके बारे में है। उन्होंने कहा कि, जब भी आप खेलते हैं तो आपको एक स्पष्ट दिमाग और ताजी ऊर्जा की आवश्यकता होती है और फिर आप खराब फॉर्म से बाहर निकलने का रास्ता खोज सकते हैं।