पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका लग गया है। यह झटका साउथ अफ्रीका के क्रिकेट बोर्ड ने दिया है। साउथ अफ्रीका के क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि प्रोटीज खिलाड़ियों को घरेलू टूर्नामेंट में समय देना होगा। इसलिए वो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पीएसएल यानी पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा नहीं लेने की अनुमति नहीं दी जा सकती। प्रोटीज क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ग्रीम स्मिथ ने कहा है कि साउथ अफ्रीका के लिए पैसे से पहले खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस है।
हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि पीएसएल के साथ अनुबंध करने वाले प्रोटीज खिलाड़ियों ने बोर्ड से एनओसी हासिल कर ली थी। लेकिन अब बोर्ड का कहना है कि घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज को ध्यान में रखते हुए उन्हें यह कदम उठाना पड़ रहा है। ग्रीम स्मिथ ने कहा है कि बहुत जल्दी बांग्लादेश के साथ घरेलू मैदान पर सीरीज खेलनी है, इसके कुछ दिनों बाद न्यूजीलैण्ड की टीम आ रही है। इसलिए साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों को घरेलू मैदान पर ही समय देना होगा।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका के अध्यक्ष ग्रीम स्मिथ ने कहा कि अगर पीएसएल की तारीखें आपस में नहीं उलझतीं तो खिलाड़ियों को पीएसएल में खेलने के लिए नहीं रोकते। उन्होंने कहा किसी भी अन्य इंटरनेशनल टी-20 लीग की तारीखें अगर हमारे शेड्यूल से क्लेश नहीं करेंगी तो उन्हें अपने खिलाड़ियों को भेजने में कोई आपत्ति नहीं होगी।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका के इस रवैये पर पीसीबी की प्रतिक्रिया अभी नहीं मिली है। कॉन्ट्रेक्ट के अनुसार यदि खिलाड़ी आने से इंकार करते हैं तो उन्हें पीसीबी को हर्जाना भरना पड़ सकता है। अगर कॉन्ट्रैक्ट में ऐसी कोई शर्त नहीं है तो पीएसएल को घरेलू खिलाड़ियों पर ही निर्भर रहना पड़ेगा। और पीएसएल का आकर्षण भी कम हो जाएगा।