बांग्लादेश में इस्लामिक कट्टरता का मीटर लगातार बढ़ाने की कगार पर है। जहां पहले बांग्लादेश में हिंदू देवी देवताओं (Hindu Religion) के मंदिर तोड़े गए। तो वहीं अब धर्म परिवर्तन को मजबूर किया जा रहा है। इस बार फिर हिंदू क्रिकेटर लिटन दास (Litton Das Bangladesh Cricket) को कट्टरपंथियों का सामना करना पड़ रहा है। ये मामला तब गड़बड़ाया जब बांग्लादेश में हिंदू क्रिकेटर लिटन दास (Litton Das) ने दुर्गा पूजा (Durga Puja) की बधाई दी तब उन्हें न सिर्फ बुरी तरह से ट्रोल किया गया बल्कि कट्टरपंथी ने क्रिकेटर को डराया-धमकाया भी। बता दें, पिछले कुछ वक्त में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है।
दरअसल दास बंगाली हैं और बंगालियों में दुर्गा पूजा बहुत बड़ा उत्सव है, उन्होंने इंस्टाग्राम पर सबको दुर्गा पूजा की बधाई दी थी जिसके बाद से कट्टरपंथियों ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया। कमेंट सेक्शन में जमकर अभद्र शब्दों का प्रयोग किया गया और कुछ लोगों ने तो उन्हें इस्लाम धर्म अपनाने तक की सलाह दे दी है।
लिटन दास ने शेयर की पोस्ट
दरअसल, नवरात्रि के पहले महालया के मौके पर क्रिकेटर लिटन दास ने इंस्टाग्राम पोस्ट कर नवरात्र की बधाई दी। जिसके बाद से ही लिटन बांग्लादेश के कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गए। क्रिकेटर की हिंदू धार्मिक मान्यताओं पर उलूल- जलूल कमेंट करने लगे और उन्हें इस्लाम में कन्वर्ट होने के लिए कहा। कट्टरपंथियों पोस्ट पर जमकर अनाप-शनाप बातें लिखी हैं। बांग्लादेश में कट्टरपंथी ने क्रिकेटर लिटन दास की हिंदू धार्मिक मान्यताओं को बदनाम किया।
क्रिकेटर की पोस्ट इस्लामिक कट्टरपंथियों को चुभी
अपने फेसबुक पोस्ट में बांग्लादेशी बल्लेबाज ने देवी दुर्गा की एक मूर्ति की तस्वीर को शेयर किया था और कैप्शन में लिखा था कि, सुभो महालय! मां दुर्गा आ रही हैं। इसके तुरंत बाद, कट्टरपंथी उनकी टाइमलाइन पर उतर आए और लिटन दास को हिंदू धर्म के अनुयायी होने के लिए गालियां देनी शुरू कर दी। दरअसल, हिंदू मान्यताओं के अनुसार, महालय कैलाश पर्वत से देवी दुर्गा के पृथ्वी पर आगमन का प्रतीक है, उनके पोस्ट पर कट्टरपंथियों ने मूर्ति पूजा की निंदा की। इसके साथ ही कट्टपंथियों ने लिटन दास को ‘एक सच्चे विश्वास’ यानी इस्लाम में परिवर्तित होने की भी धमकी दी।
बताते चले कि बांग्लादेश में क्रिकेटर ही नहीं आम हिंदुओं को भी परेशान करने की कई घटनाएं हाल के दिनों में हुई हैं। कुछ महीने पहले हिंदुओं की दुकानों और घरों को निशाना बनाया गया था और मंदिर में भी तोड़फ़ोड़ की गई थी। भारत सरकार ने इसे लेकर अपनी चिंता भी साझा की थी।
बांग्लादेश के बड़े क्रिकेटर हैं दास
27 वर्षीय लिटन दास बांग्लादेश क्रिकेट के उभरते हुए सितारे हैं। दास ओपनिंग बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपिंग भी करता है, उनके रिकॉर्ड खेल की गवाही देते हैं। टेस्ट में उन्होंने अब तक 3 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं। वनडे क्रिकेट में भी वह 5 शतक और 7 अर्धशतक जड़ चुके हैं।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…