Hindi News

indianarrative

New Zealand vs Bangladesh T-20: न्यूजीलैण्ड ने बांग्लादेश को हरा कर सीरीज पर किया कब्जा, डकवर्थ लुइस ने लटकाया मैच

New Zealand vs Bangladesh T-20

न्यूजीलैंड ने मंगलवार को बारिश से प्रभावित दूसरे टी-20अंतरराष्ट्रीय मैच में बांग्लादेश को 28 रन से शिकस्त देकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-0 से अपने नाम कर ली। बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद न्यूजीलैंड ने 18वें ओवर तक पांच विकेट पर 173 रन बना लिए थे, तभी बारिश आ गई। फिर बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस पद्धति से जीत के लिए 16ओवर में 170रन का संशोधित लक्ष्य मिला लेकिन टीम सात विकेट पर 142रन ही बना सकी।

इस तरह न्यूजीलैंड ने इस सत्र में घरेलू पिच  पर सातवीं श्रृंखला अपने नाम की, इसमें से चार टी 20, दो टेस्ट और एक वनडे श्रृंखलाएं हैं। मैच रैफरी जेफ क्रो के आधिकारिक रूप से संशोधित स्कोर तय करने से पहले ही बांग्लादेश ने खेलना शुरू कर दिया। अंपायरों ने 1.3ओवर पर मैच रोका जो नए लक्ष्य की आधिकारिक सूचना का इंतजार कर रहे थे।

क्रोव अपने कम्प्यूटर पर गणना कर रहे थे जिससे काफी विलंब हुआ। एक समय पर उनके और बांग्लादेश के कोच रसेल डोमिंगो के बीच गुस्से में बातचीत होती दिख रही थी। सौम्य सरकार (51) ने 25 गेंद में अर्धशतक बनाया और दूसरे विकेट के लिए मोहम्मद नईम (38) के साथ 81र न जोड़कर दौरा करने वाली टीम की उम्मीदें बढ़ाई।

लेकिन सौम्य 11वें ओवर में टिम साउदी का शिकार बने और फिर कामचलाऊ ऑफ स्पिनर ग्लेन फिलिप्स ने नईम को आउट किया। एडम मिल्न ने 14वें ओवर में महमूदुल्लाह और अफीफ हुसैन को शिकार बनाया। बांग्लादेश का स्कोर इस तरह तीन विकेट पर 123रन से छह विकेट पर 126रन हो गया।

इससे पहले न्यूजीलैंड ने फिलिप्स की 31गेंद में खेली गयी नाबाद 58रन की पारी (27गेंद में 50रन) और डेरिल मिशेल के 16गेंद में नाबाद 34रन से पांच विकेट पर 173रन बना लिये थे।

बांग्लादेश ने पहला शिकार फिन एलेन को बनाया जो तास्किन अहमद की गेंद पर कैच आउट हुए, उन्होंने 17रन बनाए। तास्किन ने फिर मार्टिन गप्टिल (21) का शानदार कैच लिया जिससे न्यूजीलैंड ने 55रन पर दो विकेट गंवा दिए। अगली गेंद पर डेवोन कॉनवे भी 15रन पर आउट हो गए। 10ओवर के बाद टीम का स्कोर तीन विकेट पर 81रन था। विल यंग भी 17रन पर स्टंप आउट हुए।

हल्की बारिश शुरू हो गई थी लेकिन जब 13वें ओवर में यह तेज हुई तो खिलाड़ियों को मैदान से जाना पड़ा तब न्यूजीलैंड का स्कोर चार विकेट पर 102 रन था। 25 मिनट बाद फिर खिलाड़ी मैदान पर उतरे और मार्क चैपमैन आते ही आउट हो गए।अंत में फिलिप्स और मिशेल रन जुटा रहे थे, तभी बारिश से खेल दोबारा रोकना पड़ा।