Hindi News

indianarrative

कभी विराट के प्यार में थी पागल अब अपनी गर्लफ्रेंड से की सगाई, लिप किस करते हुए तस्वीरें वायरल

Danni wyatt ने महिला खिलाड़ी से की सगाई

कई बार हमने ऐसा देखा है जब भारतीय क्रिकेटर किसी विदेशी गोरी मैम पर दिल हार जाते हैं। लेकिन इस मामले में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और हैंडसम हंक विराट कोहली के विचार कुछ अलग ही हैं। दरअसल किंग कोहली ने कई सैलून पहले इंग्लैंड की महिला क्रिकटर डेनियल वायट (Danielle Wyatt) के प्यार को ठुकराकर भारतीय अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से शादी रचा ली थी। हालांकि, विराट-अनुष्का की शादी के बाद महिला क्रिकेटर का नाम खूब मीडिया में छाया रहा। लेकिन अब उन्होंने आखिरकार एक महिला से ही सगाई कर ली है।

महिला क्रिकेटर ने महिला संग रचाई सगाई

हाल ही में इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड की टीम का हिस्सा थी। पाकिस्तान के खिलाफ उनकी पारी की खूब चर्चा भी रही थी। विराट कोहली को सोशल मीडिया पर बिंदास अंदाज में प्रोपोज करने वाली डैनी अब लगता है किंग कोहली को भूल अपनी लाइफ में आगे बढ़ गयी हैं। जी हां, क्रिकेटर ने अपनी महिला पार्टनर संग सगाई रचा ली है और ये इस खबर ने अब क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है। बता दें, बीते गुरुवार (02 मार्च 2023) को डेनिएल ने अपने रिलेशनशिप की आधिकारिक तौर पर घोषणा कर सभी को हैरान कर दिया है। इंग्लैंड की बल्लेबाज डेनिएल ने लंबे वक्त से गर्लफ्रेंड रहीं जॉर्जी हॉज के साथ बेहद रोमांटिक अंदाज में अपनी सगाई का ऐलान किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Danielle Wyatt (@danniwyatt28)

31 वर्षीय बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका में अपनी लंबे वक्त से प्रेमिका जॉर्जी हॉज संग सगाई की है जो पेशे से एक फुटबॉल एजेंट भी है। जॉर्जी सीएए बेस में महिला फ़ुटबॉल की इस समय प्रमुख भी हैं। क्रिकेटर डेनियल ने अपनी सगाई की फोटोज को खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। तस्वीर में दोनों एकदूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं, जबकि इसके साथ-साथ जॉर्जी खूबसूरत सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट करते हुए भी नजर आ रही हैं। वहीं दोनों की इस पोस्ट पर अब फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Danielle Wyatt कौन है

Danielle Wyatt फिलहाल इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की सदस्य हैं, उन्होंने हाल ही में अपना नाम महिला आईपीएल के लिए भी दिया था, लेकिन किसी भी टीम ने उन पर दांव नहीं लगाया। उन्होंने अब तक अपने क्रिकेट करियर में 102 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23.68 की औसत से 1776 रन बनाए हैं, इसमें 2 शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 129 रन रहा है। अगर टी20 क्रिकेट की बात करे तो उन्होंने 143 मैच में 2 शतक और 11 अर्धशतक की दम पर 2369 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 124.21 का रहा है। फिलहाल वह इंग्लैंड की टीम में शामिल हैं।इसके अलावा डैनी वीमेन टी20 चैलेंज और दी हंड्रेड कॉम्पिटिशन में भी हिस्सा ले चुकी है।