Hindi News

indianarrative

Sri Lanka के कप्तान Dasun Shanaka का टी-20 में गजब का कारनामा- अब तक दुनिया के किसी बल्लेबाज ने नहीं किया था ऐसा

दसुन शनाका का टी20 में करिश्मा-

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंकाई टीम के कप्तान दसुन शनाका ने वो करिश्मा दिखाया है जो अब तक दुनिया के किसी भी बल्लेबाज ने नहीं किया था। दसुन शनाका ने ये करिश्माई पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार की रात को को तीसरे टी 20 इंटरनेशनल मैच में खेली। इसी के साथ वो टी20आई क्रिकेट में रनों का पीछा करते हुए डेथ ओवर्स में अर्धशतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

दसुन शनाका जब बल्लेबाजी करने आए तो उस दौरा लोगों को लगा कि श्रीलंका की टीम इस मैच को बचा नहीं पाएगी और टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप हो जाएगी। लेकिन, ऐसा कुछ नहीं हुआ क्योंकि, कप्तान दसुन शनाका ने पूरी कहानी ही पलट दी। उन्होंने हार को पीछे छोड़ते हुए टीम की झोली में जीत लाकर डाल दी। उन्होंने 16 से 20 ओवर में कुल 50 रन बनाए और टीम को जीत दिला दी। इसी के साथ एक रिकॉर्ड भी बना दिया।

दाएं हाथ के बल्लेबाज दसुन शनाका ने पहली 12 गेंदों में कुल 6 रन बनाए थे, लेकिन अगली 13 गेंदों पर उन्होंने 48 रन बना डाले। 17वें ओवर में 2 रन, 18वें ओवर में 21 रन, 19वें ओवर में 12 रन और 20वें ओवर में दसुन शनाका ने 15 रन बनाए। इस तरह उन्होंने डेथ ओवर्स में 50 रन पूरे किए। किसी भी बल्लेबाज द्वारा रन चेज में डेथ ओवर्स में इतने रन नहीं बना गए हैं, लेकिन दसुन शनाका ने ऐसा कर दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।