Hindi News

indianarrative

IPL 2021: वीर भरत ने किया कमाल, आखिरी गेंद पर छक्का लगा बैंगलोर को दिलाई जीत

DC vs RCB

आईपीएल के लीग मैचों का समापन हो गया है। लीग चरण का अंत रोमांचक जीत के साथ किया है। आरसीबी ने अपने अंतिम लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स  को आखिरी गेंद तक गए मुकाबले में सात विकेट से हरा दिया। दिल्ली ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 164 रनों का स्कोर बनाया, जिसे बैंगलोर ने अंतिम गेंद पर तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। भरत ने आखिरी गेंद पर छक्का मार टीम को जीत दिलाई।

बैंगलोर के लिए श्रीकर भरत ने सबसे ज्यादा नाबाद 78, ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद 51 और एबी ​डीविलियर्स ने 26 रन बनाए। दिल्ली के लिए एनरिक नार्टजे ने दो और अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया। उधर मुंबई इंडियंस शुक्रवार को प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई और इसी के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स की जगह पक्की हो गई। अब प्लेऑफ के मैच और तारीख तय हो गई है, ऐसे में क्वालिफायर और एलिमिनेटर का शेड्यूल आप देख सकते हैं। 

कैसे होंगे प्लेऑफ के मुकाबले

पहला क्वॉलिफायर, 10 अक्टूबर (दुबई) – दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

एलिमिनेटर, 11 अक्टूबर (शारजाह)- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स

दूसरा क्वॉलिफायर, 13 अक्टूबर (शारजाह) – एलिमिनेटर की विजेता और पहले क्वॉलिफायर में हारी टीम के बीच

फाइनल, 15 अक्टूबर (दुबई)- पहले क्वॉलिफायर की विजेता और दूसरे क्वॉलिफायर की विजेता टीम के बीच