Hindi News

indianarrative

IPL 2022 में तीसरा शतक ठोककर जोस बटलर ने रचा इतिहास, जल्द छोड़ देंगे Virat Kohli को भी पीछे

IPL 2022 में तीसरा शतक ठोककर जोस बटलर ने रचा इतिहास

राजस्थान रॉयल्स के धुरंधर बल्लेबाज और ओपनर जोस बटलर का जोस बढ़ता ही जा रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन में बटलर तूफान मचा रहे हैं। इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने अब दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते हुए इतिहास रच दिया है। जोस बटलर ने आईपीएल 2022 का तीसरी शतक ठोक दिया है और वो इसी के साथ एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले पहले विदेश खिलाड़ी बन गए हैं। हालांकि एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा 4 शतक विराट कोहली ने ठोका है।

जोस बटलर ने इस मैच में शुरुआत धीमी की थी और 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था, लेकिन उन्होंने अगली 21 गेंदों में बाकी के 50 रन जोड़े और आईपीएल 2022 की तीसरा शतक पूरा किया। आईपीएल के एक सीजन में अभी तक किसी भी विदेशी बल्लेबाज ने तीन शतक नहीं जड़े हैं, ऐसा लग रहा है कि, अगर वो इसी फॉर्म में रहे थो विराट कोहली का भी रिकॉर्ड तोड़ आगे बढ़ जाएगें। क्योंकि, अभी उन्हं कम से कम 9 मैच खेलने हैं। और जिस तरह से वो तूफान की तरह बॉलरों को धो रहे हैं उसे देख कर कहा जा सकता है कि वो जल्द ही ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।

इसके साथ ही, जोस बटलर आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में पहले से ही पहले नंबर पर थे और अब वे इस शतक के साथ नंबर वन की रेस में काफी आगे निकल गए हैं। पहले नंबर पर बटलर और दूसरे नंबर पर केएल राहुल के बीच रनों का फासला अब 200 रनों से ज्यादा का हो गया है। बटलर ने इस मैच में दिल्ली के खिलाफ 57 गेंदों में 8 चौके और 8 छक्कों की मदद से अपने आईपीएल करियर का चौथा शतक पूरा किया।