पंजाब किंग्स के खिलाड़ी दीपक हुड्डा मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। हुड्डा पर एंटी करप्शन यूनिट की नजर है। 21 सितंबर को मुकाबले से पहले एक सोशल मीडिया पोस्ट के चलते वे बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट की जांच के दायरे में आ गए। दरअसल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले से ठीक पहले हुडा ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसे लेकर अब वह एसीयू के जांच अधिकारियों की नजर में आ गए हैं।
बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट की टीम ने इस बात की पुष्टि की है कि दीपक हुड्डा की पोस्ट की जांच की जाएगी. वहीं एसीयू की टीम ने इस बात की पुष्टि की है कि दीपक हुड्डा सोशल मीडिया पोस्ट की जांच की जाएगी। इसके तहत देखा जाएगा कि यह एंटी करप्शन गाइडलाइंस का उल्लंघन तो नहीं है।
दरअसल दीपक हुडा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की थी। इस तस्वीर में हुडा पंजाब किंग्स का हेलमेट पहनते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने जो कैप्शन लिखा उसकी वजह से वह शक के घेरे में आ गए। बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट के नियमों के तहत मैच वाले दिन खिलाड़ियों को किसी भी तरह से टीम की प्लेइंग इलेवन से जुड़ी जानकारी नहीं देनी चाहिए। खिलाड़ियों को सोशल मीडिया से जुड़ी गाइडलाइंस भी दी हुई है. इसमें साफ लिखा है कि क्या करना है और क्या नहीं।
पिछले साल जब आईपीएल का आयोजन यूएई में हुआ था तब एसीयू के मुखिया रहे अजीत सिंह ने बताया था कि खिलाड़ियों के सोशल मीडिया अकाउंट की भी मॉनिटरिंग की जाती है.खिलाड़ियों को मैच के दिन के लिए कुछ गाइडलाइंस है जिसे सबको पालन करना होता है। खिलाड़ियों सोशल मीडिया पोस्ट के लिए भी गाइडलाइंस है। इस गाइडलाइंस में साफ लिखा है कि क्या करना है और क्या नहीं।
DC vs SRH: छक्के से मैच खत्म करने के बाद श्रेयस अय्यर ने तोड़ी चुप्पी, कप्तानी पंसद, मगर…