ENG team may cancel Pakistan tour: पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट पर एक बार फिर तलवार लटकती हुई नजर आ रही है। आजादी मार्च के दौरान गुजरांवाला के वजीराबाद में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए इंग्लिश क्रिकेट टीम के मार्क वुड (ENG team may cancel Pakistan tour) ने कहा है कि वो पाकिस्तान में तीन मैचों की होने वाली टेस्ट श्रंखला को लेकर चिंतित हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि इंग्लैण्ड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ENG team may cancel Pakistan tour) इस टेस्ट श्रंखला से पहले सभी सुरक्षा पहलुओं को बारीकी से जांच-परख करेंगे।
इमरान खान पर हुए हमले के बाद पाकिस्तान के हालात बेहद खराब बने हुए हैं। कुछ एक्सपर्ट ने तो यहां तक कह दिया है कि पाकिस्तान गृहयुद्ध की स्थिति से गुजर रहा है। सरकार, सुरक्षाबल और आम जनता आपस में एक दूसरे के दुश्मन से नजर आ रहे हैं। ऐसी परिस्थितियों में विदेशी टीम का पाकिस्तान आना खतरे से खाली नहीं हो सकता। ध्यान हो कि साल 2021 में न्यूजीलैण्ड पाकिस्तान में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने आई थी लेकिन मैच शुरू होने से पहले ही आतंकी हमले की आशंका के चलते न्यूजीलैंड ने ये दौरा रद्द कर दिया। जिसके बाद में पूरी दुनिया में पाकिस्तान की किरकिरी हुई थी। उस वक्त इमरान खान की सरकार थी।
18 साल बाद पहुंची न्यूजीलैंड ने रद्द कर दिया था पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज
न्यूजीलैंड ने अपने बयान में कहा था कि, न्यूजीलैंड की टीम देश की सरकार से मिले सुरक्षा अलर्ट के बाद अपना पाकिस्तान दौरा रद्द कर रही है। ये दौरान पहले मैच के खेलने के कुछ देर पहले ही रद्द किया गया था। न्यूजीलैंड की टीम 18 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर पहुंची थी। न्यूजीलैंड दौरे के बाद पाकिस्तान की दुनियाभर में किरकिरी हुई थी। एक बार फिर से सुरक्षा को लेकर सवाल उठा था। वैसे पाकिस्तान में क्रिकटरों पर हमले पहले भी कई बार हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें- दमदार Kohli! टी20 वर्ल्ड कप में इतिहास रचकर ये खास रिकॉर्ड किया अपने नाम
श्रीलंकाई टीम पर भी पाकिस्तान में हो चुका है आतंकी हमला
ये बात 3 मार्च 2009 की है जब श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान दौरे पर थी। ये दिन पाकिस्तान क्रिकेट के लिए किसी काले दिन से कम नहीं है। 13 साल पहले पाकिस्तान की धरती पर श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर आंतकी हमला हुआ था। इसके बाद दुनियाभर की सभी टीमों ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था। 2019 में श्रीलंका और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी थी। सीरीज का पहला मैच 21 से 25 फरवरी तक तक कराची में खेला गया, जो ड्रॉ रहा। दूसरा मैच लाहौर में 1 मार्च से 5 मार्च तक खेला जाना था, लेकिन इसी दौरान श्रीलंकाई टीम पर आतंकी हमला हो गया। श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया। हमले में श्रीलंकाई टीम के कप्तान महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा, अजंथा मेंडिस, थिलन समरवीरा, थरंगा पारनविताना और चामिंडा वास घायल हो गए थे।
बेनजीर भुट्टो की हत्या और अब इमरान पर हमला, पाकिस्तान की सुरक्षा पर उठाता उंगली
पाकिस्तान में जिस तरह इमरान खान पर हमला हुआ है उसी तरह बेनजीर भुट्टो पर भी हमला हुआ था। इसलिए पाकिस्तान की सुरक्षा पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। 27 दिसंबर 2007 को पाकिस्तान की प्रधानमंत्री रहीं बेनजीर भुट्टो की हत्या आत्मघाती हमले में हुई थी। बेनजीर पर बिलाल नाम के युवक ने सुसाइड अटैक किया था। वह रावलपिंडी में एक चुनावी रैली करने गईं थी। भाषण देने के बाद वह मंच से उतरकर अपनी कार की ओर बढ़ रहीं थी। बिलाल कार के पास बेनजीर का इंतजार कर रहा था। जैसे ही वह पास आईं बिलाल ने पहले उन्हें गोली मारी फिर खुद को उड़ा लिया। बेनजीर जुल्फिकार अली भुट्टो की बेटी थीं। जुल्फिकार की भी राजनीतिक हत्या हुई थी। ऐसे में पाकिस्तान में जब राजनीती जे जुड़े बड़े चेहरे ही सेफ नहीं हैं तो फिर खिलाड़ी कैसे सेफ रह सकते हैं। पाकिस्तान की घटिया सुरक्षा को देखते हुए अब इंग्लैंड टीम भी अपना दौरा रद्द कर सकती है।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…