आईपीएल 2021 सीजन का सबसे बड़ा और सबसे आखिरी मुकाबला आ गया है। चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज फाइनल होने जा रहा है। करीब 7 महीनों में दो अलग-अलग हिस्सों में 59 मैच तक चली कांटे की टक्कर के बाद फैसले की घड़ी आ गई है, लेकिन इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भविष्यवाणी की है है कि कौन सी टीम जीतेगी।
आज चेन्नई चौथी और कोलकाता तीसरी बार आईपीएल खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। कोलकाता 2012 और 2014 में और चेन्नई 2010, 2011 तथा 2018 में आईपीएल खिताब जीत चुकी है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने आईपीएल 2021 की विजेता टीम को लेकर बड़ी भविष्यवाणी तो की ही है इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि कौन सा खिलाड़ी इस फाइनल मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतेगा।
माइकल वॉन ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, जैसा कि इस साल मेरी सभी भविष्यवाणियां सही रही हैं…मुझे लगता है कि चेन्नई आज का आईपीएल फाइनल जीतेगा… रवींद्र जडेजा फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी होंगे।
बता दें की चेन्नई ने आपीएल 2021 में भारत में खेले गए पहले हाफ में सात में से पांच मौचों को अपने नाम कर प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी। लीग चरण में चौथे नंबर पर रहने वाली कोलकाता की टीम एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को और क्वालीफायर-2 में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर फाइनल तक पहुंची है। वहीं, चेन्नई का आीपएल में कोलकाता के खिलाफ 17-9 का शानदार रिकॉर्ड है। फिलहाल सबकी नजरें आज के मैच पर है।