Hindi News

indianarrative

IPL का खिताब जीताने वाले Hardik Pandya को सौंपी गई एक और बड़ी जिम्मेदारी, आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए बनाया गया टीम का कप्तान

India vs Ireland T20I Series

आयरलैंड के खिलाफ टी20सीरीज के लिए BCCI ने बुधवार शाम को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। इस सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने टीम की कप्तानी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के हाथों सौंपी है। जबकि, पेसर भुवनेश्वर कुमार को उप-कप्तान बनाया गया है। इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आराम दिया गया है जो फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं। हार्दिक इस सीरीज में भारत के उप-कप्तान हैं। इसी महीने के अंत में भारत और आयरलैंड के बीच 2टी20मैचों की सीरीज खेली जानी है।

बीसीसीआई की चयन समिति ने 17सदस्यीय टीम का ऐलान किया है जिसका कप्तान हार्दिक पंड्या को नियुक्त किया है। टीम में राहुल त्रिपाठी को पहली बार मौका मिला है। वहीं, संजू सैमसन की वापसी हुई है। भारत की टेस्ट टीम के नियमित खिलाड़ी एजबेस्टन में पुनर्निर्धारित 5वें टेस्ट की तैयारी के लिए सीधे इंग्लैंड जाएंगे।

बता दें कि ओपनर केएल राहुल के चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5मैचों की टी20सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया था। हार्दिक पंड्या इस सीरीज में उप-कप्तान के तौर पर जिम्मेदारी निभा रहे हैं। 28वर्षीय हार्दिक ने हाल ही में अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को उसके पहले ही सीजन में आईपीएल चैंपियन बनाया था।गुजरात टीम पहली बार सीजन में उतरी और राजस्थान रॉयल्स को फाइनल में हराकर खिताब जीता। पंत और श्रेयस अय्यर को इस सीरीज के लिए टीम से बाहर रखा गया है और उनकी जगह संजू सैमसन और राहुल त्रिपाठी को मौका मिला है।

टी20टीम में वापसी करने वाले सूर्यकुमार यादव भी हैं, जो आईपीएल के बाद के कई मैचों और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में मांसपेशियों में चोट के कारण चूक गए थे। भारत 26और 28जून को मालाहाइड में 2टी20मैच खेलेगा। वीवीएस लक्ष्मण दौरे पर मुख्य कोच के रूप में काम करेंगे और उनके साथ शतांशु कोटक (बल्लेबाजी कोच), साईराज बहुतुले (गेंदबाजी कोच) और मुनीश बाली (फील्डिंग कोच) रहेंगे।

टी20सीरीज के लिए भारतीय टीम:-

हार्दिक पंड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक…