ICC T20 World Cup Price Money: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup Price Money) को शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचा है। इस बीच आईसीसी ने इस मेगा इवेंट के लिए प्राइज मनी (ICC T20 World Cup Price Money) की घोषणा कर दी है। ये प्राइज मनी इतना ज्यादा है कि, जितने वाली टीम के लिए तो है ही साथ ही हारनी वाली टीम के लिए भी है। हारने वाली टीम के लिए जो प्राइज मनी है वो भी करोड़ों में है। फाइनल में हारने वाली टीम को 6.5 करोड़ रुपये मिलेंगे।
ICC ने घोषणा की है कि 13 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में ICC पुरुष T20 विश्व कप 2022 की विजेता टीम के लिए कुल 5.6 मिलियन डॉलर की इनामी राशि रखी गई है। भारतीय करेंसी के हिसाब से यह राशि लगभग 45.66 करोड़ रुपए की है। इसमें विजेता को सबसे अधिक 1.6 मिलियन डॉलर यानि कि लगभग 13 करोड़ रुपए मिलेंगे, फाइनल में हारने वाली टीम के हिस्से लगभग 6.5 करोड़ रुपए आएंगे।
The prize pot for the 2022 #T20WorldCup in Australia has been revealed 👀
Full details 👇https://t.co/Vl507PynsJ
— ICC (@ICC) September 30, 2022
16 टीमों के बीच एक महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के अंत में सेमीफाइनल में हारने वाली टीम के लिए 4 लाख यूएस डॉलर की राशि तय की गई है। वहीं सुपर 12 से बाहर होने वाली 8 टीमों में प्रत्येक टीम को 70 हजार यूएस डॉलर दिए जाएंगे।
प्राइस मनी लिस्ट
विजेता
1.6 मिलियन डॉलर (लगभग 13 करोड़ रुपए)
उप-विजेता
0.8 मिलियन डॉलर (लगभग 6.5 करोड़ रुपए)
सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को
0.4 मिलियन डॉलर (लगभग 3.26 करोड़ रुपए)
सुपर 12 में प्रत्येक मैच जीतने वाली टीम को
40 हजार डॉलर (लगभग 33.62 लाख रुपए)
सुपर 12 से बाहर होने वाली प्रत्येक टीम को
70 हजार डॉलर (लगभग 57,09 लाख रुपए)
पहले राउंड में प्रत्येक मैच जीतने वाली टीम को
40 हजार डॉलर (लगभग 33.62 लाख रुपए)
पहले राउंड से बाहर होने वाली प्रत्येक टीम को
40 हजार डॉलर (लगभग 33.62 लाख रुपए)
ICC T20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज 16 अक्टूबर से होने जा रहा है। वेस्टइंडीज, श्रीलंका समेत कुल 8 टीमें पहले राउंड में भिड़ेगी। इनमें से 4 टीमें सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करेगी। सुपर 12 का आगाज 22 अक्टूबर से गत विजेता ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले मुकाबले से होगा। टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज 23 अक्टूबर को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा।