इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम जबरदस्त फॉर्म में है। खास के कप्तान बाबर आजम तो बल्ले से आग उगर रहे हैं। तीन लगातार जीत के साथ पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। पहले मैच में भारत को हराने के बाद पाकिस्तान टीम के हौसले बुंलद हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ मिली जीत में कप्तान बाबर ने अहम भूमिका निभाई और 47 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली। बाबर ने इस पारी के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली को कप्तान के तौर पर टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज एक हजार रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
विराट ने बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल में हजार रन पूरा करने के लिए 30 पारियां खेली थीं, वहीं बाबर ने इतने रन बनाने के लिए उनसे चार पारियां कम खेलीं हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के बाद दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसी, ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन का नंबर आता है, जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में एक हजार रन बनाने के लिए क्रमश: 31, 32 और 36 पारियां लीं हैं।
भारत रविवार को न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। भारत के लिए ये मैच जीतना जरुरी है। मैच से पहले टीम इंडिया के प्लेइंग XI को लेकर चर्चा है। कल खेले जाने वाले मैच में भारत एक दो बदलाव के साथ उतर सकता है। हार्दिक पंड्या को लेकर सवाल हैं। साथ ही गेंदबाजी में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।