आईसीसी अंडर019विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बार फिर से अपना दमदार प्रदर्शन दिखाते हुए फाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 96रनों से हरा कर फाइनल में जगह बनाई। ऐसा चौथी बार हुआ है जब टीम इंडिया लगातार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है। यश ढुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम रिकॉर्ड पांचवीं बार खिताब जीतने के लिए मैदान पर उतरेगी लेकिन इससेपहले टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने होसला बढ़ाया है।
फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला इंग्लैंड से होगा। 5फरवरी को होने वाले इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बात की। इस दौरान पूर्व कप्तान ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। भारतीय अंडर-19टीम के सदस्य कौशल तांबे और राजवर्धन हंगर्गेकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी तस्वीरें भी पोस्ट कीं। कौशल ने लिखा, फाइनल से पहले सबसे महान खिलाड़ी से कुछ अहम टिप्स। वहीं हंगर्गेकर ने लिखा, विराट कोहली भइया, आपसे बात करना काफी अच्छा रहा। क्रिकेट और जिंदगी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें सीखने को मिलीं, जो आने वाले वक्त में हमें बेहतर बनाने में मदद करेंगी।
Also Read: शादी के वजह से पहला वनडे नहीं खेल पाएंगे केएल राहुल, जानें कब करेंगे टीम को ज्वाइन
बता दें कि, 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में भारत की अंडर-18 टीम ने विश्व कप जीता था। कोहली की कप्तानी में मिली सफलता ने टीम इंडिया में उनके लिए रास्ता खोला था। जिसके बाद उन्होंने पीछे मुंड़ कर कभी नहीं देखा। विराट भारतीय क्रिकेट टीम के सात साल तक कप्तान रहे हैं।