दुबई के मैदान में चल रहे पहले अभ्यास मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 188 रन बनाए। दुबई के आईसीसीए मैदान में खेले जा रहे अभ्यास मैच में भारत को जीत के लिए 189 रनों की दरकार है।
यूएई और ओमान की मेजबानी में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में आज भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने हैं। दुबई के आईसीसी अकैडमी ग्राउंड में खेले जा रहे इस प्रैक्टिस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 188 रन बनाए। भारत को जीत के लिए 189 रनों की दरकार है।
इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन जॉनी बेयरस्टो ने बनाए, उन्होंने 49 रनों की पारी खेली, मोइन अली ने 20 गेंदों पर 43 रन और लियान लिविंगस्टोन ने 20 गेंदों पर 30 रन बनाए। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।
टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमरा ने अपने प्रदर्शन से निराश किया है। उन्होंने आखिरी ओवर में 21 रन लुटाने के साथ चार ओवर में 54 रन दे दिए और एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए। वहीं, जसप्रीत बुमराह अपने आखिरी ओवर में बेहद किफायती रहे और साथ ही विकेट भी चटकाने में कामयाब रहे। बुमरान ने ओर में छह रन दिए और जॉनी बेयरस्टो को अर्धशतक बनाने रोकते हुए 49 रनों पर ही क्लीन बोल्ड कर दिया।