Hindi News

indianarrative

IND vs PAK: महज 5 दिन बाद भारत और पाकिस्तान में होगी क्रिकेट की जंग, देखें ICC World Cup 2022 का शेड्यूल

Courtesy Google

भारत और पाकिस्तान के बीच का मैच बेहद रोमांचक होता है। एक बार फिर भारत और पाकिस्तान मैदान में आपस में टकराएंगे। दरअसल, आईपीएल वीमंस वर्ल्‍ड कप 2022 में भारत अपने अभियान का आगाज पाकिस्‍तान के खिलाफ करेगा। हालांकि इस वर्ल्‍ड कप का आगाज न्‍यूजीलैंड में 4 मार्च से हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मैच न्‍यूजीलैंड बनाम वेस्‍टइंडीज के बीच खेला जाएगा। मिताली राज की अगुआई वाली टीम इंडिया 21 दिनों में 7 टीमों के खिलाफ 7 मैच खेलेगी।

टीम इंडिया काफी समय से न्‍यूजीलैंड में ही है और वहां की परिस्थितियों से तालमेल बैठाने की कोशिश कर रही है। वर्ल्‍ड कप से पहले भारत ने मेजबान के साथ 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली थी। हालांकि, सीरीज में उसे 1-4 से हार का सामना करना पड़ा। भले ही टीम इंडिया को सीरीज में करारी शिकस्‍त का सामना करना पड़ा हो, मगर वर्ल्‍ड कप में उतरने से पहले टीम को अपनी कमियों का पता भी चल गया। देखें भारत का वर्ल्‍ड कप शेड्यूल-

 

6 मार्च को माउंट मांगानुई में भारत और पाकिस्‍तान के बीच मैच खेला जाएगा।

10 मार्च को हैमिल्‍टन में भारत और  न्‍यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा।

12 मार्च को हैमिल्‍टन में भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच मैच खेला जाएगा।

16 मार्च को माउंट मांगानुई में भारत और इंग्‍लैंड आमने-सामने होंगे।

19 मार्च को ऑकलैंड में भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच मुकाबला होगा।

22 मार्च को हैमिल्टन में भारत और बांग्‍लादेश आमने-सामने होंगे।

27 मार्च को क्राइस्टचर्च में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच खेला जाएगा।

 

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम- मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), स्मृति मांधना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिय़ा, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर),  झूलन गोस्वामी, मेघा सिंह, स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, पूजा वस्त्रकार, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव।