Hindi News

indianarrative

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले से पहले विराट कोहली ने की ऐसी अपील, लोग बोले- ‘वाह! क्या बात है’

Courtesy Google

आईपीएल वीमंस वर्ल्‍ड कप 2022 में भारत अपने अभियान का आगाज पाकिस्‍तान के खिलाफ करेगा। हालांकि इस वर्ल्‍ड कप का आगाज न्‍यूजीलैंड में 4 मार्च से हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मैच न्‍यूजीलैंड बनाम वेस्‍टइंडीज के बीच खेला जाएगा। मिताली राज की अगुआई वाली टीम इंडिया 21 दिनों में 7 टीमों के खिलाफ 7 मैच खेलेगी। इस मैच को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 'वीमेन इन ब्लू' के लिए चीयर करने के लिए कहा है। आपको बता दें कि 6 मार्च को भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे।

यह भी पढ़ें- ड्राइविंग टेस्ट लिए बिना ही RTO देगा Driving License, मोदी सरकार ने नियमों में किया ये बड़ा बदलाव    

विराट कोहली ने भारत की महिला क्रिकेटरों के लिए एक वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने कहा- 'वीमेन इन ब्लू के लिए जयकार करने और हमारा ब्लू बंधन की ताकत दिखाने का इससे बेहतर समय नहीं है, क्योंकि यह आईसीसी महिला विश्व कप 2022 का समय है।' विराट कोहली ने कू पर लिखा- 'इसलिए 6 मार्च, 2022 को सुबह 6.30 बजे के लिए अपना अलार्म सेट करें।' गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में भारत में महिला क्रिकेट में रुचि काफी बढ़ गई है। स्मृति मंधाना, मिताली राज और झूलन गोस्वामी जैसी महिला क्रिकेटर घरेलू नाम बन गई हैं।

यह भी पढ़ें- Indian Navy Recruitment 2022: इंडियन नेवी में निकली बंपर वैकेंसी, जानें कैसे होगा सलेक्शन, देखें डिटेल्

आपको बता दें कि पिछले साल 2021 टी20 विश्व कप के दौरान भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने आई थीं। इस मैच को पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत लिया था। पुरुष विश्व कप के इतिहास में पहली बार भारतीय टीम पाकिस्तान से हारी थी। वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम की बात करें तो मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), स्मृति मांधना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिय़ा, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर),  झूलन गोस्वामी, मेघा सिंह, स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, पूजा वस्त्रकार, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव भी शामिल है।