Hindi News

indianarrative

IND vs SL: Team India को लगा बड़ा झटका, आखिरी टी-20 मैच से बाहर हुआ ये धुरंधर बल्लेबाज और विकेटकीपर

तीसरे टी20 मैच से बाहर हुए Team India के ये धुरंधर

टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ टी20सीरीज में 2-0की बढ़त हासिल की हुई है और अब रविवार 27फरवरी को आखिरी मुकाबले में जीत के साथ क्लीन स्वीप पर नजर बनाई हुई है। लेकिन इस तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया के एक धुरंधर को नहीं खेलते हुए देखा जा सकेगा है। दरअसल, टीम इंडिया के धुरंधर युवा बल्लेबाज और विकेटकीपर इशान किशन इस आखिरी मुकाबले में नहीं खेलेंगे।

इशान को धर्मशाला में खेले गए दूसरे टी20मैच के दौरान सिर में गेंद लगी थी। उन्हें मैच के बाद अस्पताल ले जाया गया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रविवार को इशान के तीसरे टी20से बाहर होने की जानकारी दी है। इशान किशन को धर्मशाला में शनिवार 26फरवरी को खेले गए दूसरे टी20मैच के दौरान गेंद सिर पर लगी थी। भारतीय पारी के चौथे ओवर में तेज गेंदबाज लाहिरु कुमारा की दूसरी गेंद बाउंसर थी, जिसे इशान पुल नहीं कर पाए। गेंद की तेज रफ्तार के कारण वह चूक गए और उनके हेल्मेट में जोर से गेंद लगी। इसके बाद काफी देर तक भारतीय टीम के फिजियो उनकी जांच करते रहे। एक ओवर के बाद लाहिरु कुमारा ने ही उनका विकेट भी हासिल कर लिया।

मैच के बैद इशान किशन को स्कैन के लिए धर्मशाला के अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उन्हें रविरा सुबह छुट्टी दे दी गई। लेकिन, तीसरे और आखिरी मैच में टीम कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहती जिसकी वजह से उन्हें बार कर दिया गया है। BCCI द्वारा एक बयान में बताया गया है कि, टीम के डॉक्टर के साथ उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका सीटी स्कैन कराया गया। स्कैन की रिपोर्ट सामान्य हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम कनकशन के लक्षणों को देखते हुए निगरानी रखेगी। इशान श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से बाहर हो गए हैं।