Hindi News

indianarrative

Team India पर हमला, 8 खिलाड़ी आए चपेट में, Corona के कारण वेस्ट इंडीज के साथ सीरीज खतरे में

टीम इंडिया पर कोरोना का हमला

टीम इंडिया पर हमला हो गया है। आठ खिलाड़ी हमले की चपेट में आ चुके हैं। सपोर्ट स्टाफ के कुछ सदस्य भी हमले के दायरे में आए हैं। लेकिन आप घबराए नहीं क्यों कि यह हमला किसी और का नहीं कोरोना का है। वेस्टइंडीज के साथ वन डे और टी-20 सीरीज से ओपनर शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर सहित कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

टीम इंडिया के आठ खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से सीरीज खतरे में पड़ती नजर आ रही है। हालांकि बीसीसीआई के सूत्रों का कहना है कि सीरीज को रिशेड्यूल करने पर विचार चल रहा है।

अभी तक के शेड्यूल के अनुसार, तीन टी-20कोलकाता में 16, 18और 20फरवरी को होंगे। वहीं अहमदाबाद में तीन वनडे मैच छह, नौ और 11फरवरी को खेले जाएंगे। सीरीज का पहला वनडे टीम इंडिया (India 1000th ODI) का 1000वां वनडे होगा। इसके साथ ही वह सबसे पहले इस आंकड़े तक पहुंचने वाली क्रिकेट टीम (Most ODI Plyed by A Team) बन जाएगी।

भारत ने अब तक 999मैच खेले हैं, जबकि 518मुकाबलों में जीत दर्ज की है। इस दौरान उसे 431मैचों में हार मिली और 9मैच टाई रहे। 41मैच बिना किसी रिजल्ट के समाप्त हुए।

भारत का विनिंग प्रतिशत 54.54 है। इस लिस्ट में भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया का नंबर आता है। उसने 958 मैच खेले हैं, जबकि पाकिस्तान ने 936, श्रीलंका ने 870 और वेस्टइंडीज ने 834 मैच खेले हैं।