Hindi News

indianarrative

ODI के बाद T-20 में भी वेस्ट इंडीज का सूपड़ा साफ, अहमदाबाद हो या कलकत्ता, कोई फर्क नहीं अलबत्ता!

T-20 में भी WI का सूपड़ा साफ

रोहित शर्मा की कप्तानी में  टीम इंडिया ने कोलकाता में ईडन गार्डन मैदान पर खेले गई टी-20 सीरीज में वेस्ट इंडीड को क्लीन स्वीप कर दिया। इससे पहले अहमदाबाद में खेली गई वन डे सीरीज में भी क्लीन स्वीप किया था।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार के तूफानी अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 20ओवर में 5विकेट खोकर 184रन बनाए हैं। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20ओवर में 9विकेट खोकर 167रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज की ओर से निकोलस पूरन ने सर्वाधिक 61रन बनाए। भारत की ओर से हर्षल पटेल ने तीन विकेट, जबकि चाहर, वेंकटेश और ठाकुर ने 2-2विकेट लिए।

भारत की ओर से सर्वाधिक सूर्यकुमार यादव (65) रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत खराब रही। रुतुराज चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने दूसरे विकेट के लिए 36गेंद में 53रन की साझेदारी की। अय्यर 25रन बनाकर आउट हुए। वहीं ईशान किशन तेज शुरुआत के बावजूद 31गेंद में 34रन बनाकर आउट हुए। कप्तान रोहित 15गेंद में 7रन बनाकर पवेलियन लौटे।

भारत ने ये मैच जीतकर वेस्ट इंडीज को पूरे दौरे में क्लीन स्वीप कर दिया है और इस तरह की यह उसकी दूसरी उपलब्धि है। इससे पहले 2017में विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम ने श्रीलंका दौरे पर तीनों प्रारूपों (टेस्ट, वनडे, टी-20) में मेजबान श्रीलंका को 9-0से क्लीन स्वीप किया था। उसके अलावा पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने दो-दो, जबकि ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज ने एक-एक बार ऐसा किया है।

अब हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में टेस्ट मैच श्रंखला खेली जाएगी। बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को तीनों फॉर्मेट का कप्तान घोषित कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि धर्मशाला में भी टीम इंडिया अपना विजयी अभियान जारी रखेगी।