टीम इंडिया ने शानदार अंदाज में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत दर्ज कर ली है। दूसरे वनडे में ही सीरी पर कब्जा करने वाली भारतीय टीम ने शुक्रवार 11 फरवरी को सीरीज के आखिरी वनडे में भी वेस्टइंडीज को 96 रन से हरा दिया और रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली ही सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। ये पहला मौका है जब भारत ने किसी वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ किया है। इसके साथ ही राहित शर्मा ने फुलटाइम पनडे कप्तान के तौर पर अपने पहले ही वनडे सीरीज में इतिहास रच दिया है।
Also Read: IPL 2022 Auction से पहले इस खिलाड़ी के बढ़े भाव, कहा अब 40 नहीं इतने लाख चाहिए
रोहित शर्मा भारत के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने किसी वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का क्लीन स्विप किया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में तीन मौचों की वनडे सीरीज के तीनों मैच भारत ने जीते औऱ इस सीरीज में 3-0 से जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा किया।
रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया और वो कमाल किया जो उनसे पहले किसी भी भारतीय कप्तान ने इससे पहले नहीं किया था। तीन मैचों की इस वनडे सीरीज को इस वजह से हमेशा याद रखा जाएगा क्योंकि इसमें भारत ने पहली बार वेस्टइंडीज का क्लीन स्विप किया। इस वनडे सीरीज के सभी मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला गया। इन तीनों मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और मेहमान टीम को हार मिली। इस वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत को 6 विकेट से जीत मिली तो वहीं दूसरे मैच में 44 रन जबकि तीसरे मैच में 96 रन से जीत दर्ज की।
Also Read: India में लापता हुआ ड्वेन ब्रावो का सबसे अच्छा दोस्त, फोटो शेयर कर बोलें- पता चलते ही तुरंत बताएं!
रोहित शर्मा ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ते हुए लहातार पहले 13 वनडे मैचों में कप्तानी करते हुए 11 मैचों में जीत दर्द की। इससे पहले विराट कोहली ने 13 वनडे मैचों में कप्तानी करते हुए कुल 10 मैचों में जीत दर्ज की थी। रोहति शर्मान ने विराट को पीछे छोड़कर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है।