IPL ऑक्शन 2022 के लिए कुछ ही समय बचा है लेकिन उससे पहले एक बड़ा अपडेट आया है कि टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले एक ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अपने अचानक बेस प्राइस में बदलाव कर दिया है। जिसके बाद वो अब 40 लाख के बदले ज्यादा रकम मांग रहे हैं। वहीं, आईपीएल ऑक्शन में 10 और खिलाड़ियों को जोड़ा गया है।
ये कोई और नहीं बल्कि दीपक हुड्डा हैं। हुड्डा ने आईपीएल ऑक्शन में अपना नाम लिस्ट कराया था तो उस वक्त वो अनकैप्ड प्लेयर थे लेकिन अब उन्होंने इंटरनेशनल डेब्यू कर लिया है और वो कैप्ड प्लेयर बन चुके हैं। ऐसे में उनका बेस प्राइस भी बढ़ गया है। दीपक हुड्डा का बेस प्राइस 40 लाख रुपये था जो कि अब बढ़कर 75 लाख हो चुका है। दीपक हुड्डा के बेस प्राइस में 35 लाख रुपये का इजाफा हुआ है। हालांकि इसके बावजूद उनपर कई टीमें दांव लगा सकती हैं।
बता दें कि, शुक्रवार रात को आईपीएल ने फ्रेंचाइजियों को खिलाड़ियों की अपडेटेड लिस्ट सौंपी हैं। जिसमें 10 और खिलाड़ियों को जोड़ने के बाद ये नाम 590 से 600 हो गए हैं। जो 10 नए खिलाड़ी ऑक्शन लिस्ट में जुड़े हैं वो सारे अनकैप्ड हैं। इसमें 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं जबकि 7 भारतीय हैं। ऑस्ट्रेलिया के एरॉन हार्डी, लांस मॉरिस और निवेतन राधाकृष्णन का नाम शामिल हैं। दोनों हाथ से स्पिन गेंदबाजी करने वाले निवेतन ने हाल ही में अंडर-19 वर्ल्ड कप खेले थे।
आईपीएल ऑक्शन बेंगलुरु में दो दिनों तक चलेगी और इसमें कुल 97 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। पहले 6 सेट में 54 कैप्ड खिलाड़ियों का नाम आएगा। सबसे पहले 10 मार्की खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। अंतिम 5 सेटों में अनकैप्ड खिलाड़ियों के नाम सामने आएंगे। प्लेयर 198 से 161 के नामों पर रविवार को बोली लगेगी।
इस बार आईपीएल में 10 टीमें नजर आएंगी- चेन्नई सुपरकिंग्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदरबादा, गुजरात टाइटन्स (नयी टीम), लखनऊ सुपरजायंट (नयी टीम)