Hindi News

indianarrative

IPL 2022 Auction से पहले BCCI ने 3 खिलाड़ियों की गेंदबाजी पर लगाया रोक, 10 संदेह के घेरे में- एक तो जिता चुका है वर्ल्ड कप!

IPL 2022 Auction से पहले BCCI ने 3 खिलाड़ियों की गेंदबाजी पर लगाया रोक

BCCI ने IPL 2022ऑक्शन से ठीक पहले 3खिलाड़ियों को बड़ा झटका देते हुए उनकी गेंदबाजी पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही 10और ऐसे खिलाडियों के नाम जारी किया गया है जिनके गेंदबाजी एक्शन पर शक है। ये सभी खिलाड़ी संदेह के घेरे में रहने वाले हैं। शनिवार और रविवार को होने वाली मेगा ऑक्शन से पहले BCCI की ओर से जारी हुई ये लिस्ट इन खिलाड़ियों पर बड़ा असर डाल सकती है।

Also Read: BCCI के नए नियम के चलते Team India के सेलेक्टर ने अचानक छोड़ा पद, इस पोस्ट पर फिर से रख सकती है बोर्ड

बीसीसीआई ने जो लिस्ट जारी किया है उसमें कर्नाटक के मनीष पांडे, केएल श्रीजीत और झारखंड के इशांक जग्गी का नाम है। इन तीनों को ही बोर्ड ने गेंदबाजी पर रोक लगा दी है। मनीष पांडे और जग्गी ने ऑक्शन में खुद को बल्लेबाज के तौर पर रजिस्टर कराया है वहीं केएल श्रीजीत विकेटकीपर हैं तो उनकी गेंदबाजी पर रोक का कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा। हालांकि, 10और खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके गेंदबाजी एक्शन पर शक है। इनमें सबसे बड़ा नाम विकी ओस्तवाल और दर्शन नालकंडे हैं। विकी ओस्तवाल हाल ही में अंडर-19वर्ल्ड कप खेलकर आए हैं जिसमें उन्होंने 12विकेट हासिल किए। विकी के इस प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने अंडर-19वर्ल्ड कप भी जीता।

BCCI की लिस्ट में विदर्भ के तेज गेंदबाद दर्शन नालकंडे का भी नाम शामिल है। इस तेज गेंदबाज ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लगातार 4गेंदों पर 4विकेट लिए थे। पिछले सीजन में दर्शन पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा भी थे लेकिन, उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिल सकता था।

Also Read: विराट कोहली जैसी गलती करने से घबराए रोहित शर्मा, टीम के लिए नासूर बने इस खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता

इन सब के अलावा बोर्ड ने धर्मेंद्र सिंह जडेजा, अपूर्व वानखेड़े, सुदीप चटर्जी, आर समर्थ, अर्पित गुलेरिया, जय बिस्ता और अजीम काजी के एक्शन पर भी नजर रखने के लिए कहा है।