Hindi News

indianarrative

Ind vs SL: रिकी पॉन्टिंग को पछाड़ Virat Kohli ने रचा ऐसा इतिहास, देख झूम उठे पाकिस्तान क्रिकेट फैंस

Courtesy Google

भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। विराट कोहली का ये 100वां टेस्ट मैच है। इस टेस्ट मैच में विराट कोहली ने इतिहास रचा और 8 हजार रन पूरे करने वाले वाले भारत की ओर से छठे बल्लेबाज बन गए। कोहली ने लंच के बाद विश्वा फर्नांडो की गेंद पर यह मुकाम हासिल किया। कोहली भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन पूरे करने वाले छठे बल्लेबाज हैं। कोहली अपने 100वें टेस्ट की 169वीं पारी में 8000 रन पूरे किए। वह रिकी पॉन्टिंग के अलावा दूसरे ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने 100वें टेस्ट में 8 हजार रन का आंकड़ा छुआ है।

 

भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट-

सचिन तेंदुलकर- 15921 रन

राहुल द्रविड़- 13265 रन

सुनील गावस्कर- 10122 रन

वीवीएस लक्ष्मण- 8781 रन

वीरेंद्र सहवाग- 8503 रन

विराट कोहली- 8000 रन

 

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, पथुम निसानका, चरित असलंका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला (विकेट कीपर), सुरंगा लकमल, विश्व फर्नांडो, लसिथ एम्बुलडेनिया, लाहिरु कुमारा