भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। विराट कोहली का ये 100वां टेस्ट मैच है। इस टेस्ट मैच में विराट कोहली ने इतिहास रचा और 8 हजार रन पूरे करने वाले वाले भारत की ओर से छठे बल्लेबाज बन गए। कोहली ने लंच के बाद विश्वा फर्नांडो की गेंद पर यह मुकाम हासिल किया। कोहली भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन पूरे करने वाले छठे बल्लेबाज हैं। कोहली अपने 100वें टेस्ट की 169वीं पारी में 8000 रन पूरे किए। वह रिकी पॉन्टिंग के अलावा दूसरे ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने 100वें टेस्ट में 8 हजार रन का आंकड़ा छुआ है।
.@imVkohli breaches another milestone on his momentous day.
8000 and counting runs in whites for him 👏👏#VK100 @Paytm #INDvSL pic.twitter.com/EDZz9kPZwy
— BCCI (@BCCI) March 4, 2022
भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट-
सचिन तेंदुलकर- 15921 रन
राहुल द्रविड़- 13265 रन
सुनील गावस्कर- 10122 रन
वीवीएस लक्ष्मण- 8781 रन
वीरेंद्र सहवाग- 8503 रन
विराट कोहली- 8000 रन
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, पथुम निसानका, चरित असलंका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला (विकेट कीपर), सुरंगा लकमल, विश्व फर्नांडो, लसिथ एम्बुलडेनिया, लाहिरु कुमारा