भारत को अफ्रीकी टीम के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम का ऐलान हो चुका है। रोहित शर्मा को चोट की वजह से आराम दिया गया है। ऐसे में अब चीफ सेलेक्टर्स ने पहले ही साफ कर दिया है कि रोहित शर्मा के बाद ये खिलाड़ी टीम इंडिया का परमानेंट कप्तान बनेगा। चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने कहा कि रोहित शर्मा के बाद केएल राहुल को टीम इंडिया का परमानेंट कैप्टन बनाया जाएगा। चेतन शर्मा ने कहा कि केएल राहुल ने कप्तान के तौर पर खुद को साबित किया है और राहुल के अंदर कप्तानी के सारे गुण मौजूद हैं। राहुल बहुत ही धाकड़ बल्लेबाज हैं।
यह भी पढ़ें- IPL से हुआ पाकिस्तान टीम को भारी-भरकम नुकसान, अगर मेगा ऑक्शन में होते ये तीन खिलाड़ी तो छिड़ जाती 'जंग'
भारत के स्टार बल्लेबाजों में शुमार केएल राहुल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है। राहुल ने इससे पहले आईपीएल में पंजाब किंग्स की कप्तानी की है। वह गेंदबाजी में बदलाव बहुत ही शानदार तरीके से करते हैं। वनडे टीम के लिए वह विकेटकीपर की भूमिका निभा सकते हैं। फिल्ड लगाने में भी वह शानदार कप्तान हैं। राहुल ने भारत की तरफ से 41 टेस्ट मैच में 2467 रन बनाए हैं, जिसमें सात तूफानी शतक शामिल हैं। 38 वनडे मैचों में 1509 रन बनाए हैं। वहीं, 55 टी20 मैचों में 1831 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें- वैष्णो देवी मंदिर की ये 10 तस्वीरें दहला देंगी दिल, Video में भी देखें माता के दरबार में मातम
वह भारत की तरफ से तीनों ही फॉर्मेट में शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। राहुल के लंबे छक्के लगाने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। केएल राहुल को कप्तान और जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है। टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हुई है। रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन और वॉशिंगटन सुंदर की वापसी हुई है। इन खिलाड़ियों की वजह से भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में कमाल कर सकती है। आपको बता दें कि केएल राहुल क्रिकेट के अलावा अपनी लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते है। वो सुनील शेट्टी के बेटी अथिया शेट्टी को डेट कर रहे है।