Hindi News

indianarrative

BCCI ने इस स्टार गेंदबाज को किया नजरअंदाज, गुस्से में पोस्ट की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी वाली वीडियो

BCCI ने इस स्टार गेंदबाज को किया नजरअंदाज

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज और टी20  सीरीज के लिए हाल ही में BCCI ने टीम का ऐलान किया है, जिसमें एक खिलाड़ी को नजरअंदाज किया है। जिसके बाद इस खिलाड़ी का गुस्सा फूटा और सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर कर सेलेक्टर्स पर निशाना साधा है। ये कोई और नहीं बल्कि तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट हैं जिन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। वो पिछले काफी समय से घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल दिखा रहे हैं लेकिन इसके बाद भी उनको लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है।

रणजी ट्रॉफी सीजन 2019-20 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। जयदेव उनादकट ने 10 मैचों में 13.23 की औसत के साथ 67 विकेट लिए थे और अपनी टीम को पहला रणजी खिताब जिताने में मदद की थी। वहीं मौजूदा समय में खेली जा रही सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में भी उन्होंने शानदार खेल दिखाया, उन्होंने अपनी बल्लेबाजी की वीडियो शेयर किया जिसके बाद फैंस उनकी तुलना हार्दिक पंड्या से करने लगे हैं। शुक्रावक को हैदराबाद के खिलाफ 32 गेंदों पर उनादकट ने ताबड़तोड़ 58 रन ठोके। उन्होंने अपनी इस तेज तर्रार पारी में मोहम्मद सिराज जैसे बेहतरीन गेंदबाजों के खिलाफ तीन छक्के औऱ चार चौक्के लगाए।

अपनी बाल्लेबाजी का वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, एक और तेज गेंदबाज, जो बल्लेबाजी भी कर सकता है। इसके बाद फैंस ने उनकी तुलना हार्जिक पांड्या से करने लगे। बता दें कि, टी 20 सीरीज की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधो पर है और उपकप्तानी केएल राहुल रहेंगे। टीम में वेंकटेश अय्यर और हर्षल पटेल को शामिल किया गया है औस साथ ही स्पिनर युजवेंद्र चहल की वापसी हुई है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 17 नवंबर से खेली जाएगी। पहला मैच 17, दूसरा 19 और तीसरा मुकाबला 21 नवंबर को खेला जाएगा। टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के चार दिग्गजों को आराम दिया गया है । जिसमें विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी इनके साथ ही ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी टीम में नहीं चुना गया है।