Hindi News

indianarrative

कैरिबियाई प्रीमियर लीग में दिखेगा भारतीय क्रिकेटर का जलवा!

भारतीय महिला क्रिकेट की नई सुपरस्टार श्रेयंका पाटिल

महिला क्रिकेट प्रीमियर लीग 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 6 विकेट लेने वाली गेंदबाज श्रेयंका पाटिल इन दिनों सुर्खियों में है।कैरिबियाई प्रीमियर लीग में इस बार भारतीय क्रिकेटर का जलवा देखने को मिलेगा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को श्रेयंका पाटिल के रूप में नई सुपरस्टार मिली है।

गुयाना के जॉर्जटाउन में होने वाला कैरिबियाई प्रीमियर लीग में भारतीय महिला क्रिकेटर का जलवा देखने को मिलेगा। युवा ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल से गुयाना एमेजॉन वारियर्स ने एक करार किया है,जिसके बाद वह ऐसी पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई है जो कैरिबियाई प्रीमियर लीग मैच खेलेगी। बता दें कि महिला कैरेबियाई प्रीमियर लीग आगामी 31 अगस्त से 10 सितंबर तक खेली जाएगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने विदेशी लीग में भारतीय महिला क्रिकेटरों को खेलने की अनुमति दी है। जिसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा और ऋचा घोष ऑस्ट्रेलिया में WBBL और इंग्लैंड में ‘द हंड्रेड’ से खेलती रही हैं।

वहीं, श्रेयंका पहली महिला क्रिकेटर होंगी जिन्हें सीनियर इंटरनेशनल डेब्यू करने से पहले ही किसी बिदेशी लीग से करार की गई है। फिलहाल श्रेयंका रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के लिए महिला प्रीमियर लीग में खेल रही हैं।हालांकि श्रेयंका को हांगकांग में महिला एमर्जिंग एशिया कप में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ के लिए भी चुना जा चुका है।