कल के मैच में चेन्नई को हार झेलने पड़ी। राजस्थान के बल्लेबाजों ने चेन्नई के गेंदबाजों को जमकर पीटा। इस मुकाबले के दौरान एक अजीब घटना देखेने को मिली। इस मैच में बल्लेबाज राजस्थान का था और गेंदबाज चेन्नई का। और, ये वाकया देखने को मिला राजस्थान की पारी के 17वें ओवर में। दरअसल, हुआ कुछ यूं कि चेन्नई के गेंदबाज सैम करन ने 17वें ओवर में एक ऐसी गेंद डाली जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। करन के हाथ से गेंद फिसल गई है हवा में उपर उड़ गई। गें बल्लेबाज के काफी उपर से जा रही थी। क्रीज पर खड़े राजस्थान के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने गेंद को आखिर तक खदेड़कर मारने का प्रयास किया।
सैम करन ने 17वें ओवर की दूसरी गेंद जो फेंकी वो नो बॉल हो गई। क्योंकि उस गेंद ने हवा में लहराते हुए सीधे बल्लेबाज की दिशा में जाने के बजाए कोई और ही रूट पकड़ लिया था। यहां तक कि विकेटकीपर धोनी के लिए उसे पकड़ना मुमकिन नहीं था। लेकिन राजस्थान के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने उस गेंद को आखिर तक चेज किया और कोशिश की कि उस पर कुछ रन बटोरे जाएं। उनकी कोशिश तो पूरी रही पर कामयाबी नहीं मिली। लेकिन, फिलिप्स ने जो किया, उसे देखकर लोगों की हंसी जरूर छूट गई।
— Maara (@QuickWristSpin) October 2, 2021
इस मैच की बात करें तो राजस्थान मैच एकतरफा कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने राजस्थान को 190 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में राजस्थान की टीम ने यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे की दमदार पारियों की बदौलत लक्ष्य को 15 गेंद पहले ही हासिल कर लिया।