Hindi News

indianarrative

Punjab Kings की हार पर भड़के मयंक अग्रवाल, बल्लेबाजों की जमकर लगाई क्लास

Punjab Kings की हार पर भड़के मयंक अग्रवाल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में इस वक्त टीमें जमकर आपस में भीड़ रही हैं। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए टीमें खुब छक्के-चौके और विकेट ले रही हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच में दिल्ली को जीत हासिल हुई औऱ पंजाब को 17रनों से हार का मुंह देखना पड़ा। इस हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रावल अपनी टीम पर भड़क उठे हैं। उन्होंने कहा कि, उनकी टीम को पांचवें से 10वें ओवर तक कई विकेट गंवाने का खामियाजा भुगतना पड़ा।

दिल्ली ने सात विकेट पर 159रन बनाने के बाद पंजाब की पारी को नौ विकेट पर 142रन पर रोक दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम ने पांचवें से 10वें ओवर के बीच छह विकेट गंवा दिए। दिल्ली के लिए कुलदीप ने तीन ओवर में ही 14रन देकर दो विकेट चटकाए जबकि शार्दुल ने आईपीएल की बेस्ट गेंदबाजी करते हुए 4विकेट अपने नाम किए।

मैच के बाद मयंक अग्रवाल ने कहा कि, हमने आज अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, टीम ने पांच से 10 ओवर के बीच कई विकेट गंवा दिया और यही हमारी हार का कारण रहा। यह विकेट उतनी खराब नहीं थी और हमें इस लक्ष्य को हासिल करना चाहिये था। हमें अभी एक और मैच खेलना है, हम अच्छा क्रिकेट खेल कर दो अंक हासिल करना चाहेंगे। हमें अपनी रणनीति पर फिर से विचार करने की जरूरत है। बदा दें कि, आईपीएल 2022 में दिल्ली लगातार दो मैच जीती है, वहीं इस हार के बाद पंजाब के लिए प्लेऑप की रेस और भी कठिन हो गई है। अब टीम के पास एक मैच बचा है अगर उसमें जीत हासिल कर लेती है तो वह 14 अंक तक पहुंच जाएगी।