Hindi News

indianarrative

IPL 2021: चौथी बार चैंपियन बनी चेन्नई सुपर किंग्स, धोनी के धुरंधरों ने KKR को 27 रनों से हराया

माही ने CSK को दिलाई चौथी बार IPL की ट्रॉफी

आईपीएल 2021 सीजन का सबसे बड़ा और सबसे आखिरी मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच रहा जिसमें महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने बाजी मार ली है। धोनी के कप्तानी में CSK को चौथी बार आईपीएल की ट्रॉफी दिलाई है। CSK की ओर से चेन्नई के लिए ओपनर फाफ डुप्लेसी ने ताबड़तोड़ पारी खेली और 86 रन बनाकर आखिरी गेंद पर आउट हुए। केकेआर की शुरुआत अच्छी रही लेकिन कुछ ही देर में टीम लड़खड़ाने लगी और एक के बाद एक विकेट गिरने लगे।

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए फाफ डुप्लेसी के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ (32), रॉबिन उथप्पा (31) और मोईन अली (37 नाबाद) ने भी छोटी लेकिन तेज-तर्रार पारियां खेलीं। केकेआर के लिए लगता है कि पहले गेंदबाजी का फैसला करना सही साबित नहीं हुआ क्योंकि, सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 रनों को बड़ा लक्ष्य केकेआर के सामने रख दिया।

अब तक दोनों टिमों के आईपीएल ट्रॉफी की बात करें तो कोलकाता ने 2012 और 2014 में और चेन्नई 2010, 2011 तथा 2018 में आईपीएल खिताब जीत चुकी है। कोलकाता नाइट राइडर्स को शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों ने 64 गेदों में 91 रनों की साझेदारी की। गिल ने 51 और वेंकटेश ने 50 रनों की पारी खेली लेकिन इन दोनों के आउट होते ही कोलकाता का मिडिल ऑर्डर बिगड़ गया। नीतीश राणा 0, सुनील नरेन 2, दिनेश कर्तिक 9 रन बनाकर आउट हुए। राहुल त्रिपाठी ने 2 रन बनाए और शाकिब अल हसन 0 पर आउट हो गए। वहीं, कप्तान ऑयन मॉर्गन भी सिर्फ 4 रन बना कर चलते बनें।