Hindi News

indianarrative

IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स पर हई पैसों की बारिश, जानें किसे मिले कितने पैसे

IPL

आईपीएल 2021का चैंपियन मिल गया है।  9वीं बार फाइनल में पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स ने चौथी बार खिताब जीत लिया। जीत के बाद चेन्नई पर पैसों की बारिश हुई। हर साल आयोजित होने वाली इस लीग में टीमें खिताब जीतने के लिए जी जान लगा देती है। ऑक्शन में टीमें खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बहाती हैं फिर यही खिलाड़ी मैदान पर टीम के लिए खून-पसीना बहाते हैं।

चैम्पियन चेन्नई को ट्रॉफी के साथ 20करोड़ और रनरअप कोलकाता को 12.50करोड़ रुपए प्राइज मनी मिली। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच को 5लाख रुपए मिले। वहीं, सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले RCB के हर्षल पटेल को पर्पल कैप के साथ 10लाख रुपए मिले। पटेल ने सीजन के सबसे ज्यादा जीते। उन्होंने पर्पल कैप के साथ ही गेमचेंजर ऑफ द सीजन और मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड भी जीता। इन सभी अवॉर्ड के लिए उन्हें 10-10रुपए मिले।

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चेन्नई के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ को ऑरेंज कैप मिली। गायकवाड़ ने 16मैच में 635रन बनाए। ऑरेंज कैप के साथ गायकवाड़ को 10लाख रुपए भी मिले। दूसरे नंबर पर उनके ओपनिंग पार्टनर फाफ डु प्लेसी रहे। डुप्लेसी ने इस सीजन में 633रन बनाए।

पिछले  साल जब मार्च में  कोरोना वायरस तबाही फैला रहा था, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऐलान किया था कि  आईपीएल 2020के विजेता और रनर-अप टीम की इनामी राशि में 50प्रतिशत कटौती की जाएगी। इसके बाद  विजेता मुंबई इंडियंस को 10करोड़ रुपए दिए गए थे वहीं रनरअप रही दिल्ली कैपिटल्स को 6.25कोड़ रुपए दिए गए। प्लेऑफ में खेलने वाली टीमों को भी 4.375करोड़ रुपए दिए गए थे।