बीसीसीआई सोर्सेस कहते हैं कि आईपीएल 2022 के फाइनल के साथ ही टीम इंडिया के नए कप्तान की खोज पूरी हो चुकी है। हालांकि बीसीसीआई सोर्सेज ने नाम का खुलासा नहीं किया है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि हार्दिक पाण्डया टीम इंडिया की कप्तानी के प्रवल दावेदार बन चुके हैं।
रविवार की रात अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए IPL 2022 फाइनल मैच के साथ टूर्नामेंट का खिताब गुजरात टाइटंस ने अपने नाम कर लिया है। फाइनल मैच में गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट के हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। इस सीजन विजेता टीम गुजरात की राशि पिछले साल जितनी 20 करोड़ ही रहेगी। वहीं रनर अप यानी उपविजेता राजस्थान की टीम की राशि में 50 लाख का इजाफा हुआ है। इसके अलावा ऑरेंज कैप, पर्पल कैप, इमर्जिंग प्लेयर, ड्रीम 11 गेम चेंजर, पॉवर प्लेयर, मोस्ट वैल्यूएबल समेत कई व्यक्तिगत पुरस्कारों की राशि में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
आआईपीएल 2022 में राजस्थान और गुजरात के बीच पहले और दूसरे स्थान यानी विजेता व उपविजेता का निर्णय हुआ। वहीं तीसरे स्थान पर रही है आरसीबी जिसे क्वालीफायर-2 में हराकर राजस्थान फाइनल में पहुंची थी। साथ ही एलिमिनेटर में आरसीबी से हारकर बाहर हुई लखनऊ सुपर जायंट्स चौथे स्थान पर रही।
पिछले सीजन में तीसरे स्थान और चौथे स्थान की टीमों को बराबर-बराबर 8 करोड़ 75 लाख रुपए दोनों को दिए गए थे। लेकिन इस बार यह राशि घट गई है। इस बार तीसरे स्थान की टीम को 7 करोड़ व चौथे स्थान की टीम को 6.5 करोड़ रुपए मिल सकते हैं। पिछले साल तीसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स और चौथे स्थान पर आरसीबी रही थी। इस बार इनमें से सिर्फ आरसीबी ही प्लेऑफ में है बाकी दो नई टीमें और एक राजस्थान रॉयल्स जो पिछली बार प्लेऑफ में नहीं थी।
आईपीएल 2021 के विजेता चेन्नई सुपर किंग्स को 20 करोड़ का चेक मिला था वहीं रनर अप केकेआर को 12.5 करोड़ का चेक मिला था। इसके अलावा फाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे फाफ डु प्लेसिस को 5 लाख रुपए दिए गए थे। साथ ही ऑरेंज कैप, पर्पल कैप, मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन, मोस्ट इमर्जिंग प्लेयर, पॉवर प्लेयर, कैच ऑफ द सीजन समेत सभी व्यक्तिगत पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ियों को 10-10 लाख रुपए दिए गए थे।
बीसीसीआई सोर्सेज कहते हैं कि आईपीएल अब नए खिलाडियों की खोज का एक प्रैक्टिकल साधन बन चुका है। यहां खिलाडियों की प्रतिभा सामने आती है और सिलेक्टर को टीम चुनने में मदद होती है। हालांकि कुछ लोगों का यह भी कहना है कि नए-नए खिलाड़ी सामने आने से सीनियर्स के साथ अन्याय की आशंका बनी रहती है।