Hindi News

indianarrative

IPL मैच के बाद विराट कोहली पर मैच फ़ीस का 10% जुर्माना

विराट कोहली पर आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फ़ीस का 10% जुर्माना लगाया गया है।

भारत के पूर्व कप्तान और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली पर सोमवार को बेंगलुरु में चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के मैच के बाद मैच फ़ीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

इस मुद्दे पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की एडवाज़री में कहा गया है: “रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बल्लेबाज विराट कोहली पर टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ख़िलाफ़ खेले गये मैच में आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फ़ीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

एडवाइज़री में कहा गया है,”कोहली ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार कर लिया है।”

हालांकि, जुर्माने के विशिष्ट कारण का उल्लेख तो नहीं किया गया था, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि 26 गेंदों में 52 रनों की प्रभावशाली पारी खेलने वाले सीएसके के बल्लेबाज शिवम दूबे के आउट होने के बाद विराट कोहली के परेशान कर देने वाले जश्न मनाने की अदा को आचार संहिता का उल्लंघन माना गया था।

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा के साथ उनके अनियंत्रित जश्न और टकराव के बाद मुंबई इंडियंस के गेंदबाज़ ऋतिक शौकीन पर भी इसी तरह का जुर्माना लगाया गया था।

इसे भी पढ़ें : IPL 2023:सिक्स पैक एब्स, फुर्तीला शरीर ये कोई लग्जरी जिम से नहीं बल्कि ऐसे बाहुबली बने रिंकू सिंह