अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को नौ विकेट से हरा दिया। केकेआर ने 93 रनों के लक्ष्य को 10 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम महज 92 रनों पर सिमट गई। जिसे उसने 10 ओवर में सिर्फ 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। केकेआर की ओपनिंग जोड़ी ने धमाकेदार अंदाज में शुरआत की। ओपनर शुभमन गिल ने 48 रन और वेंकटेश अय्यर ने 27 गेंदों में 41 रन बनाए।
RCB की टीम KKR के खिलाफ सिर्फ 92 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। RCB की ओर से सबसे ज्यादा 22 रन देवदत्त पडिक्कल ने बनाए। उनके बाद 16 रन एस भरत ने बनाए। केकेआर ने गेंदबाजी की थी जिसमें उन्होंने सभी 10 विकेट चटकाए थे। सबसे ज्यादा विकेट आंद्रे रसल और वरुण चक्रवर्ती ने लिए थे। दोनों ने तीन-तीन विकेट झटके थे।
आरसीबी पर बड़ी जीत हासिल करने के बाद केकेआर अंक तालिका में सातवें से पांचवें स्थान पर आ गई है। उसका नेट रन रेट भी +0.110 हो गया। केकेआर के अब 8 मैचों में 6 अंक हो गए हैं।