Hindi News

indianarrative

IPL 2021: विराट की सेना करेगी KKR पर वार, टी-20 में 10 हजार रन से सिर्फ 71 रन दूर

IPL 2021

इंडियन प्रीमियर लीग के आज के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु  का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। लीग के पहले फेज में दोनों ही टीमों का सफर एक-दूसरे से बिलकुल उलट रहा था। जहां आरसीबी की टीम शानदार खेल के साथ लगातार टॉप चार में बनी रही वहीं केकेआर जीत के लिए संघर्ष करती दिखाई दी।  फेज-1 में RCB बेहतरीन प्रदर्शन के साथ 7 मैचों से 10 अंक हासिल कर पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर रही थी। दूसरी ओर KKR की टीम फॉर्म हासिल करने के लिए स्ट्रगल करती दिखी और उसे 7 मैचों में सिर्फ 2 में जीत मिली।

फेज-1 में RCB बेहतरीन प्रदर्शन के साथ 7 मैचों से 10 अंक हासिल कर पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर रही थी। दूसरी ओर KKR की टीम फॉर्म हासिल करने के लिए स्ट्रगल करती दिखी और उसे 7 मैचों में सिर्फ 2 में जीत मिली। यह मुकाबला RCB के कप्तान विराट कोहली का IPL में 200वां मैच है। विराट किसी एक टीम के लिए 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे। हालांकि, ओवरऑल वे इस माइलस्टोन तक पहुंचने वाले पांचवें खिलाड़ी बनेंगे। उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, रोहित शर्मा और सुरेश रैना IPL में 200 मैच खेल चुके हैं।

दूसरे फेज में उतरने से पहले दोनों ही टीमों में कुछ अहम बदलाव हुए हैं जिसका असर आगे के सफर में देखने को मिल सकता है। कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने स्टार गेंदबाद पैट कमिंस की खमी खलने वाली हैं जिन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है। वहीं दूसरी ओर आरसीबी में भी चार नाए विदेशी खिलाड़ियों को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है जिनके साथ संयोजन बिठाने में आरसीबी को समय लग सकता है।

केकेआर के लिए इस साल का आईपीएल खत्म हो गया है। उनके लिए प्लेऑफ में जगह बना पानी मुश्किल है।  टीम के लिए मुश्किल उसके स्टार बल्लेबाज हैं जिनका बल्ला अब तक नहीं बोला है। शुभमन गिल, नीतीष राणा और दिनेश कार्तिक सभी पहले फेज में संघर्ष करते दिखाई दिए थे। वहीं दूसरी ओर बात करें आरसीबी की तो पहले फेज में टीम की बल्लेबाजी शानदार रही है। टीम के दिग्गज ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स के अलावा युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल भी शानदार फॉर्म में है। इसके अलावा विराट कोहली भी बतौर कप्तान अपने आखिरी फेज में बड़ी पारी खेलने के लिए बेताब होंगे।