Hindi News

indianarrative

IPL 2021, KKR vs SRH: कोलकाता की आंधी में उड़ती जा रही हैदराबाद, आधी टीम लौटी पवेलियन

कोलकाता की आंधी में उड़ती जा रही हैदराबाद

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज आईपीएल 2021 का 49वां मुकाबला है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसका किया लेकिन लगत है उनका यह फैसला गलत साबित हो गया, क्योंकि पहले ही ओवपर में ऋद्धिमान साहा आउट हो गए और इस वक्त हैदराबाद की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है।  46 रन ही बनाकर 3 विकेट गवां दिए थे। और इस वक्ट टीम 80 रन बनाकर अपना 6 विकेट नुकसान करवाया है।

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। दोनों टीमों में सिर्फ एक-एक बदलाव किया गया है, टीम के लिए जम्मू कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक डेब्यू कर रहे हैं तो वहीं, कोलकाता के लिए शाकिब अल हसन को मौका मिला है।

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन

ऑयन मॉर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, टिम सेफर्ट, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, शिवम मावी, वरूण चक्रवर्ती और टिम साउदी।

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन

केन विलियमसन (कप्तान), जेसन रॉय, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कॉल और उमरान मलिक।