Hindi News

indianarrative

LSG vs KKR: KKR के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने के बाद कप्तान KL Rahul का बड़ा बयान, बोले- हमारा दबदबा रहता है

KKR के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने के बाद कप्तान KL Rahul का बड़ा बयान

आईपीएल 2022के 53वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 75रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। लखनऊ को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला और क्विंटन डिकॉका के अर्धशतक के दम पर कोलकाता के सामने 177रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन, केकेआर की पूरी टीम इस स्कोर को के आसपास तो क्या काफी दूर ही रही। पूरी टीम 14.3ओवर में 101रनों पर ढेर हो गई। लखनऊ की इस सीजन में 11मैचों में यह आठवी जीत थी और अब इसके बाद टीम ने प्लेऑफ के लिए लगभग क्वालीफाई कर ही लिया है। मैच के बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने बताया है कि उन्होंने इतने बड़े अंतर के साथ कैसे हराया।

केएल राहुल ने कहा कि, मैच के अधिकतर समय तक हमारा दबदबा था। एक रन आउट को छोड़कर हमने अच्छी बल्लेबाजी की। मुझे लगता है कि इस पिच पर 150के पार का स्कोर सही होगा। लेकिन अंत में डिकॉक, दीपक और स्टोयनिस हमें 170रनों के पार ले गए। गेंदबाजाजों द्वारा दबाव में अच्छी गेंदबाजी करना उनके कौशल को दिखाता है। हमारे गेंदबाज इस बात की चिंता किए बिना गेंदबाती करते हैं कि सामने कौन खेल रहा है। ये चीजें गेंदबाजों की काबिलेतारीफ है।

प्वाइंट्स टेबल में हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस नंबर 1 पर थी लेकिन, KKR को हराने के बाद पांड्या से लखनऊ ने ये ताज छीन लिया है। लखनऊ 16 अंकों और गुजरात से बेहतर नेट रनरेट के दम पर शीर्ष पर है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स को यह 11वें मुकाबले में 7वीं हार का सामना करना पड़ा है। श्रेयस अय्यर की टीम इस हार के साथ प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने की कगार पर है।