Hindi News

indianarrative

IPL 2021: सौरभ तिवारी और हार्दिक पंड्या के दम पर जीती मुंबई इंडियंस, पंजाब को 6 विकेट से हराया

IPL 2021

इंडियन प्रीमियर लीग  के 14वें सीजन के 42वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया है। मुंबई के गेंदबाजों ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब के बल्लेबाजों को अपनी कसी हुई गेंदबाजी से बांधे रखा। पंजाब निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 135 रन ही बना सकी। 136 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी। चौथे ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने रोहित शर्मा  (8) और सूर्यकुमार यादव (0) को आउट किया। 16 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद सौरभ तिवारी और क्विंटन डिकॉक (27) ने तीसरे विकेट के लिए 45 रन जोड़े। 

वहीं सौरभ 37 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 45 रन बनाकर एलिस की गेंद पर आउट हुए।  मुंबई को अंतिम 4 ओवर में 40 रन बनाने थे। 17वें ओवर में शमी ने 11 रन दिए।हार्दिक पंड्या ने एक छक्का और एक चौका लगाया। 18वें ओवर में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 13 रन दिए। पोलार्ड ने एक छक्का और एक चौका लगाया। अंतिम 2 ओवर में 16 रन चाहिए थे। 19वें ओवर में शमी ने 17 रन दे डाले। पंड्या ने छक्का लगाकर जीत दिलाई। 

प्वॉइंट्स टेबल

प्वॉइंट्स टेबल में चेन्नई सुपरकिंग्स 16 प्वॉइंट्स और बेस्ट नेट रनरेट के साथ टॉप पर बना हुआ है। आईपीएल के लीग राउंड में सभी टीमों को 14-14 मैच खेलने हैं, ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स, केकेआर, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के अब तीन-तीन मैच बचे हैं, जबकि बाकी सभी टीमों को अभी चार-चार मैच और खेलने हैं। मुंबई इंडियंस और केकेआर दोनों के खाते में 10-10 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रनरेट के आधार पर केकेआर फिलहाल टॉप-4 में है, जबकि मुंबई इंडियंस पांचवें पायदान पर। मुंबई इंडियंस को हार की हैट्रिक के बाद यह जीत नसीब हुई है और इस जीत के हीरो रहे कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या और सौरभ तिवारी।