Hindi News

indianarrative

IPl 2021 KKR vs PBKS: केएल राहुल ने खेली कप्तानी पारी, पंजाब किंग्स की जीत से दिल्ली कैपिटल्स को हो गया फायदा

IPl 2021 KKR vs PBKS

इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2021 के प्लेऑफ में दिल्ली कैपिटल्स पहुंच गई है। 45वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 5 विकेट से हरा दिया है। दुबई में खेले गए मैच में केकेआर ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। पंजाब किंग्स ने 166 रनों के लक्ष्य को 19.3 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

166 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब को राहुल और मयंक अग्रवाल ने बेहतरीन शुरुआत दी। दोनों ने 70 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप भी की। वरुण चक्रवर्ती ने इस साझेदारी को तोड़ा जब मॉर्गन के हाथों मयंक को कैच कराया। मयंक ने 27 रनों की अपनी पारी में 3 चौके और इतने ही छक्के लगाए। एक छोर से लगातार विकेट गिरने के कारण पंजाब की टीम परेशानी में थी लेकिन दूसरे छोर पर उसके कप्तान राहुल अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखे हुए थे। उन्होंने छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया।

पंजाब किंग्स की कोलकाता नाइटराइडर्स पर जीत के बाद शुक्रवार को दिल्ली आईपीएल 14 में प्लेऑफ मे पहुंचने वाली दूसरी टीम है। चेन्नई सुपर किंग्स के बाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम थी। अब प्लेऑफ की रेस बड़ी दिलचस्प हो गई है। दिल्ली और चेन्नई के बाद दो और टीमों को आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचना है। आइए जानने की कोशिश करते हैं वो कौन सी दो और टीमें हो सकती हैं , जो प्लेऑफ में पहुंच सकती है। केकेआर को हराकर पंजाब किंग्स आईपीएल 14 की प्वॉइंट टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है।  रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर के आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने की लगभग पूरी संभावनाएं हैं। ऐसे में असली लड़ाई प्लेऑफ चौथे स्थान के लिए है। इसके लिए अभी 4 दावेदार मैदान में है।

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो गई है। मुंबई इंडियंस सभी 3 मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकता है। पंजाब किंग्स को बचे दोनों मैच जीतने के साथ ये उम्मीद करेगा कि केकेआर और मुंबई इंडियंस एक-एक मैच हारे। राजस्थान रॉयल्स के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना कम है। लेकिन अगर वो अपने बाकी तीनों मुकाबले जीतता है तो उसके लिए भी एक मौका बन सकता है।