इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2021 में शनिवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को राजस्थान रॉयल्स ने 7 विकेटसे हराया। अबु धाबी के जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 189 रन बनाए। चेन्नई के लिए सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 101 रन बनाए और रवींद्र जडेजा ने आखिरी के ओवरों में 15 गेंदों पर नाबाद 32 रनों की पारी खेली।
इस टारगेट को राजस्थान के बल्लेबाजों ने आसान बना दिया। राजस्थान ने 190 रनों के लक्ष्य को 17।3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। शिवम दुबे 64 रन और ग्लेन फिलिप्स 14 रन पर नाबाद रहे। ओपनर यशस्वी जायसवाल और एविन लुईस ने पहले विकेट के लिए 5।2 ओवर में 77 रन जोड़े। लुईस को शार्दुल ठाकुर ने आउट किया। उन्होंने 12 गेंद पर 27 रन बनाए। 2 चौके और 2 छक्के लगाए। । यशस्वी ने 19 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया। वे 21 गेंद पर 50 रन बनाकर आउट हुए। यह उनके टी20 करियर की पहली फिफ्टी है।
अब राजस्थान आईपीएल 2021 की ताजा प्वॉइंट टेबल में छठें स्थान पर आ गई है। उसने मुंबई इंडियंस को पीछे धकेला। राजस्थान रॉयल्स के 10 प्वॉइंट हैं। लेकिन नो नेट रनरेट के आधार पर मुंबई से आगे हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो वो हार के बावजूद प्वॉइंट टेबल में टॉप पर बनी हुई है। उसके 12 मैचों में 18 अंक हैं। दूसरे नंबर पर दिल्ली का कब्जा है। उसके भी 18 अंक हैं लेकिन नेट रनरेट के आधार पर वो चेन्नई से पीछे है।आरसीबी इस प्वॉइंट टेबल पर पर तीसरे नंबर पर हैं। विराट की अगुवाई वाली आरसीबी के 11 मैचों में 14 प्वॉइंट है। केकेआर चौथे नंबर पर बनी हुई है। पंजाब किंग्स पांचवे नंबर पर है।