Hindi News

indianarrative

IPL 2021, MI vs KKR: कोलकाता ने मारी बाजी- राहुल और अय्यर के तूफान में उड़ी मुंबई

कोलकाता ने मारी बाजी- राहुल और अय्यर के तूफान में उड़ी मुंबई

IPL 2021: मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में IPL 2021सीजन के 34वें मैच के मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने जबरदस्त शुरुआत की लेकिन, कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई द्वारा दिए गए 155रनों के टारगेट को बड़ा ही आसानी से हासिल कर ये मैच अपने नाम किया।

MI के कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक की ओपनिंग जोड़ी ने 78रनों की साझेदारी की और केकेआर के सामने 155रनों का टारगेट दिया है। तो वहीं, KKR के लिए लॉकी फर्ग्युसन और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2विकेट झटके।

केकेआर के कप्तान ऑयन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। केकेआर के प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है लेकिन, मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को ज्वाइन कर लिया है। पिछले मैच में मुंबई को धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स ने मात दी थी इसलिए ये मैच MI के लिए काफी जरूरी है।

MI vs KKR की प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस

रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, सौरभ तिवारी. क्रुणाल पंड्या, कायरन पोलार्ड, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर और एडम मिल्न.

कोलकाता नाइट राइडर्स

ऑयन मॉर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और लॉकी फर्ग्यूसन.