आईपीएल 2022 में मुंबई टीम का नेतृत्व कर रहे रोहित शर्मा ने एक बार फिर कुछ ऐसा कहा है जिससे जाहिर होता है कि क्रिकेट में महेंद्र सिंह का दबदबा अभी बाकी है। यह बात अलग है कि धोनी ने तीनों फॉरमेट से सन्यांस ले लिया है, वो सिर्फ आईपीएल में ही खेल रहे हैं।
मुंबई इंडियंसके कप्तान रोहित शर्माने इंडियन प्रीमियर लीगके रोमांचक मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से मिली तीन विकेट की हार के बाद कहा कि अंत में महेंद्र सिंह धोनीऔर प्रिटोरियस ने मैच छीन लिया। रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘हम शुरुआती विकेट गंवाने के बावजूद अच्छा स्कोर बनाने में सफल रहे थे। हमने अच्छी चुनौती पेश की और गेंदबाजों ने हमें मैच में बनाए रखा। लेकिन हम सभी जानते हैं कि एमएस धोनीक्या कर सकते हैं। अंत में धोनीऔर प्रिटोरियस ने मैच हमसे छीन लिया। हमने अंत में उन पर दबाव बनाए रखा था।’
धोनी (नाबाद 28 रन) ने ‘फिनिशर’ की अपनी भूमिका शानदार तरीके से निभाते हुए सीएसकेको अंतिम गेंद में जीत दिलाई जिससे मुंबई इंडियंसको लगातार सातवीं हार का सामना करना पड़ा। रोहित ने हालांकि कहा, ‘टॉप ऑर्डर पर ऊंगली उठाना मुश्किल है। अगर आप दो या तीन विकेट जल्दी गंवा देते हो तो मुश्किल होगी ही।’
मुंबई इंडियंसने तिलक वर्माकी नाबाद 51 रन की अर्धशतकीय पारी से खराब शुरुआत से उबरते हुए सात विकेट पर 155 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था। सीएसके के कप्तान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कहा, ‘जिस तरह से मैच जा रहा था, हम काफी तनाव में थे। लेकिन हम जानते थे कि खेल का महान ‘फिनिशर’ खेल रहा है और अगर वह अंतिम गेंद खेला तो वह मैच खत्म करेगा ही।’
उन्होंने कहा, ‘धोनी ने दुनिया को दिखा दिया कि वह अब भी मैच का ‘फिनिशर’ है।’ मुंबई इंडिय के 150 रन से ज्यादा के स्कोर में सीएसके के खराब क्षेत्ररक्षण का भी योगदान रहा जिसने कई बार विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को जीवनदान दिये और कप्तान जडेजा ही दो बार कैच लपकने में विफल रहे।
जडेजा ने कहा, ‘मैं कभी फील्डिंग को हल्के में नहीं लेता और इस पर काम करना होगा। हमें अपने क्षेत्ररक्षण पर कुछ काम करना होगा और कैच लेने होंगे क्योंकि हम हर मैच में कैच नहीं छोड़ सकते।’
सीएसके के बाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज मुकेश चौधरीने कमाल का प्रदर्शन करते हुए तीन ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए जिसमें पहले ही ओवर में दो विकेट झटकना शामिल रहा। इससे उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।