आईपीएल 2022 में प्लेऑफ के मैच तीन दिन बाद यानी 24 मई से खेले जाएंगे। अब तक के खेल में अभी तक प्लेऑफ में जगह बनाने वाली टीम गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स है। जबकि इस सीजन में अब तक पांच टीमें ऐसी भी हैं जो प्लेऑफ से बाहर हो गई हैं। वहीं दो टीम्स ऐसी हैं जाे प्लेऑफ में जगह बनाने की जंग में जुटी हुई हैं। वैसे यह कहना गलत नहीं होगा कि इस बार प्लेऑफ के मैच कुछ अलग होने वाले हैं। क्योंकि इस बार प्लेऑफ के मैच 3 टीमों के बिना खेले जाने हैं। दरअसल ये वो टीमें हैं जो हर आईपीएल के सीजन प्लेऑफ का हिस्सा रहती हैं।
पहली बार इन टीमों के बिना होगी प्लेऑफ
इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स , कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब और हैदराबाद का नाम शामिल है यह टीम आईपीएल के मौजूदा सीजन से बाहर हो गई हैं। जानकर हैरानी होगी की आईपीएल के इतिहास में ये पहला मौका है जब मुंबई, चेन्नई और कोलकाता के बिना प्लेऑफ के मैच खेले जाएंगे। आईपीएल के इतिहास की ये तीन सबसे सफल टीमें इस साल बाहर हो चुकी है। हर बार प्लेऑफ में इन तीन टीमों में से कोई ना कोई टीम जगह बनाने में कामयाब रहती है, लेकिन इस बार तीनों ही टीम नाकाम रही हैं।
मुंबई इंडियंस रही सबसे ज्यादा फेल
इस सीजन में मुंबई इंडियंस ने 13 मुकाबलों में से 3 में ही जीत दर्ज की है और 10 में हार का सामना किया है। यह पहला मौका है जब आईपीएल ने एक सीजन में 10 मुकाबले गंवाए हैं। आईपीएल 2022 से सबसे पहले बाहर होने वाली टीम मुंबई इंडियंस है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टिम इस सीजन का आखिरी मैच दिल्ली कैपिटल्स खेलेगी। ऐसे में मुंबई इस मैच को जीतकर सीजन का अंत करना चाहेगी।
सीएसके और केकेआर का भी रहा खराब खेल
4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी ये सीजन काफी खराब रहा। चेन्नई सुपर किंग्स को इस सीजन में सिर्फ 4 मैचों में ही जीत मिली और 10 में हार का सामना करना पड़ा। वहीं 2 बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने सीजन की शुरुआत काफी शानदार की थी, लेकिन टीम अपने अच्छे खेल को बरकरार नहीं रख सकी। केकेआर ने 6 मैच में जीत दर्ज की।