Hindi News

indianarrative

IPL 2021: प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जान लड़ा देंगे विराट कोहली, RR के लिए आखिरी मौका

IPL 2021

आईपीएल के आज के मुकाबले में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने होगी। विराट की कप्तानी वाली बेंगलुरु अगर यह मैच जीत जाती है तो उसके 11 मैचों से 14 अंक हो जाएंगे और वह प्ले-ऑफ में एंट्री के काफी करीब पहुंच जाएगी। दूसरी ओर रॉयल्स के 10 मैचों में 8 अंक हैं और उसके लिए यह मुकाबला 'करो या मरो' से कम नहीं होगा। यहां हारने पर उनके लिए अंतिम चार की डगर बहुत कठिन हो जाएगा।

आईपीएल के इस सत्र की बहाली पर आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसे दो मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा। पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 92 रनों पर सिमटने के बाद उसे 9 विकेट से हार मिली। उसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने उसे हराया। मुंबई के खिलाफ पिछले मैच में हालांकि कोहली की टीम जीत की राह पर लौट रही है। कोहली ने लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया और ग्लेन मैक्सवेल ने भी 37 गेंदों में 56 रन बनाए।

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन अच्छी फॉर्म में हैं। उन्होंने पिछले दो मुकाबलों में 70 नाबाद और 82 रनों की पारी खेली है, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से अच्छा साथ नहीं मिला है। इस कारण राजस्थान की टीम बड़े स्कोर बनाने या बड़े स्कोर का पीछा करने में सफल नहीं हो पा रही है।  गेंदबाजों में कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया और मुस्ताफिजुर रहमान ने अच्छा प्रदर्शन किया है।