Hindi News

indianarrative

अपने विराट फॉर्म में लौटे कोहली- ताना मारने वालों का गिराया विकेट- लंबे समय बाद खेली इतनी लंबी पारी

अपने विराट फॉर्म में लौटे कोहली- ताना मारने वालों का गिराया विकेट

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली पिछले काफी समय से फॉर्म में नहीं चल रहे थे। ऐसा लग रहा था कि उनपर किसी की बूरी नजर लग गई है। पिछले कई मैचों में विराट का जलवा देखने को नहीं मिला जिसके चलते उनके हाथ से कप्तानी भी चली गई। इसके साथ ही लोगों को लगा था कि आईपीएल में विराट कोहली के बल्ले से धुंआधार रन निकलेगा लेकिन, यहां भी उनके फैंस को निराश होना पड़ा लेकिन कल के हुए मौच में उन्होंने अपने आलोचकों और विरोधियों के मुंह पर ताला लगा दिया है। विराट कोहली एक बार फिर से अपने विराट फॉर्म में आ गए हैं और कल उन्होंने 73रनों की धमाकेदार पारी खेली।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज कोहली ने गुरुवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 54गेंदों पर 73रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने आठ चौके और दो छक्के लगाए। कोहली की विराट पारी के दम पर बैंगलोर ने गुजरात को आठ विकेट से रौंदकर प्लेआफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। अपनी इस शानदार पारी के बाद कोहली ने अब आलोचकों की बोलती बंद कर दी है। विराट कोहली इस सीजन में 14मैचों में वह सिर्फ दो बार अर्धशतक बना पाए थे। कोहली ने मैच के बाद कहा कि आपको बस मेहनत करते रहना होता है कौशल पर चलते रहना होता है।

मैच के बाद विराट कोहली ने कहा कि, बहुत इमोशंस थे आज, मैं बस चलना चाहता था। आज का मैच हमारे लिए अहम था। मैं खुश हूं कि आज मैं ऐसा कर पाया अपनी टीम को दो अंक दिला पाया। आपको बस परस्पेक्टिव सही रखना होता है, आपसे उम्मीदें होती है क्योंकि इतने सालों तक आपने किया है। आपको बस मेहनत करते रहना होता है कौशल पर चलते रहना होता है। कल मैंने 90मिनट तक नेट पर बिताए, मैं हर गेंद पर क्लीयरिटी चाहता था। मैं आज रिलेक्स था हर गेंद को खेलते हुए, सोच नहीं रहा था कि अब तक क्या हुआ है।'

इसके आगे कोगली ने कहा कि, मेरे साथ ऐसा क्यों हो रहा है, ऐसा मेरे साथ 2014 में हुआ था, मैं शिकायत नहीं कर सकता हूं। मैं कभी टीम से बाहर हुआ तो कहीं मैंने टीम को मैच जिताए। मैं बस सिर नीचे करके अपनी टीम के लिए प्रदर्शन करना चाहता हूं। मैंने जब सबसे पहली बॉल शमी की खेली तो मुझे लगा कि आज है कुछ बात, मैं लेंथ बॉल खेल सकता हूं। पहले ही शॉट से मुझे पता था कि आज मुझे अपने शॉट को बैक करना होगा। इस पूरे आईपीएल, इस पूरे समय मुझे कोई शिकायत या पछतावा नहीं है। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे ऐसे प्रशंसक मिले हैं।