Hindi News

indianarrative

IPL 2021: विराट कोहली छोड़ेंगे RCB की कप्तानी, सबको चौंकाते हुए कर दिया ये बड़ा ऐलान

Virta kohli

दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने एक बार फिर अपने फैसले से क्रिकेट फैन्स को चौंकाया है।  कोहली ने आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। इससे पहले कोहली ने कहा था कि वह अगले महीने से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ देंगे। RCB की ओर से रविवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई। कोहली आईपीएल-2021 में आखिरी बार RCB के लिए कप्तानी करते नजर आएंगे। 

कोहली ने कप्तानी छोड़ने की जानकारी देते हुए कहा कि यह आईपीएल आरसीबी के कप्तान के रूप में उनका आखिरी होगा हालांकि वे इस टीम की ओर से खेलते रहेंगे। उन्होंने कहा, मुझमें भरोसा करने और साथ देने के लिए मैं आरसीबी के सभी समर्थकों का शुक्रिया कहता हूं। मुझे एक जरूरी ऐलान करना है। आज शाम को मैंने टीम के साथ बात की और उन्हें बताया कि यह मेरा आरसीबी कप्तान के रूप में आखिरी आईपीएल होगा।

 

वहीं, आरसीबी ने बयान जारी कहा, ' विराट कोहली ने IPL-2021 के बाद कप्तान के रूप में अपनी भूमिका से हटने का फैसला किया है। कोहली, फ्रेंचाइजी के सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक हैं। वह आरसीबी टीम का हिस्सा बने रहेंगे। विराट कोहली 9 साल से आरसीबी के कप्तान हैं। उन्होंने 2013 में यह जिम्मा संभाला था। बता दें कि विराट कोहली ने इससे पहले 16 सितंबर को टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने का ऐलान करके हर किसी को चौंका दिया था। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जानकारी दी कि वह वर्ल्ड कप के बाद टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान नहीं रहेंगे।