भारत में जब आईपीएल होता है तो इसका इतंजार सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट प्रोमियों में रहता है। क्योंकि, इस टूर्नामेंट में दुनिया के बड़े बड़े क्रिकेटर हिस्सा लेते हैं और यहां अपना दम दिखाते हैं। अब भारत में आईपीएल का 15वां सीजन होने जा रहा है जिसके समय और दिन का ऐलान कर दिया गया है। आईपीएल के ट्विटर हैंडल पर आधिकारिक रूप से आईपीएल 2022 शेड्यूल का ऐलान किया गया है।
आईपीएल 2022 का शुरुआत 26 मार्च से शुरु होगा और पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders) के बीच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा। ये दोनों टीमें आईपीएल 2021 की फाइनलिस्ट हैं। BCCI पिछले कुछ सीजन से इस परंपरा को आगे बढ़ाते आ रहा है कि आखिरी सीजन की फाइनलिस्ट टीमों से ही नए सीजन का आगाज करेगा। आईपीएल 2022 में कुल 70 लीग मुकाबले होने हैं जो मुंबई और पुणे में होने हैं। टूर्नामेंट 65 दिन तक चलेगा और इसमें चार प्लेऑफ मुकाबले होंगे। प्लेऑफ मुकाबलों का शेड्यूल बाद में जारी होगा।
आईपीएल 2022 में 12 डबल हेडर (एक दिन में दो मुकाबले) होने हैं। पहला डबल हेडर 27 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। यह मैच ब्रेबॉर्न स्टेडियम में दोपहर में होना है। इसी दिन दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच शाम को डीवाय पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल 2022 का आखिरी लीग मुकाबला पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 22 मई को वानखेडे स्टेडियम में होगा।
🚨 NEWS 🚨: The Board of Control for Cricket in India (BCCI) announced the schedule for #TATAIPL 2022 which will be held in Mumbai and Pune.
A total number of 70 league matches and 4 Playoff games will be played in the duration of 65 days.
More Details 🔽
— IndianPremierLeague (@IPL) March 6, 2022
इस नए सीजन में दो नई टीमें नजर आएंगी गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स और पहले ही मैच में ये आपस में भिड़ेंगी। इनके बीच 28 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला होगा। IPL शेड्यूल के मुताबिक सबसे ज्यादा वानखेडे और डीवाय पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे। इन दोनों स्टेडियम में 20-20 मैच होंगे। वहीं ब्रेबॉर्न और पुणे के एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में 15-15 मैच खेले जाएंगे।